बिलासपुर

देखें क्रेडाई बिलासपुर की नई कार्यकारणी में किनका है नाम

मंडल अध्यक्ष बोले, अवैध प्लाटिंग रोकने कड़े कदम उठाना जरूरी

बिलासपुरMay 23, 2023 / 10:07 pm

JYANT KUMAR SINGH

क्रेडाई बिलासपुर द्वारा 22 मई को इंस्टालेशन का आयोजन किया गया

बिलासपुर. क्रेडाई बिलासपुर द्वारा 22 मई को इंस्टालेशन का आयोजन किया गया। इस्टालेशन कार्यक्रम की अध्यक्षता छग पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) के द्वारा कि गई।
अटल श्रीवास्तव ने इस अवसर पर नवगठित कार्यकारणी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अवैध प्लाटींग को रोकने कड़े कदम उठाए जाना आवश्यक है। शासन द्वारा ई.डब्लू.एस. पॉलिसी में बदलाव किए गए हैं जो क्रेडाई मेम्बर के लिए लाभदायी है। विदित हो कि अटल श्रीवास्तव पूर्व में बिलासपुर बिल्डर्स एसोसिएशन के प्रथम अध्यक्ष भी रहे है, उक्त एसोसिएशन ही बाद में के्रडाई बिलासपुर हो गया।
विशिष्ट अतिथि के रूप अरपा साडा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के संयुक्त संचालक विनीत नायर, आर्किटेक्ट श्याम शुक्ला, छ.ग क्रेडाई प्रेसीडेंट संजय रहेजा, छ.ग. युवा विंग प्रभारी सुमित बरडिया एवं छ.ग महिला विंग प्रभारी संजना बघेल उपस्थित थे।
IMAGE CREDIT: patrika bilaspur
इज ऑफ डूइंग बिजनेस पर किया कार्य: अजय श्रीवास्तव
क्रेडाई बिलासपुर द्वारा आयोजित इंस्टालेशन कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष डा. अजय श्रीवास्तव ने बताया कि उनके कार्यकाल 2021 2023 में केडाई ने इज ऑफ डूइंग बिजनेस हेतू अनेको कार्य किए जैसे सिंगल विंडो सिस्टम प्लींथ अनुमति में छूट ईडब्लूएस, एलआईजी में कमी आदि। उन्होंने अपने कार्यकाल में भरपूर सहयोग हेतू कैडाई के सभी मेंबर्स के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कहा कि अभी भी नई कार्यकारणी के साथ मिलकर नए कार्य करने प्रेरित करेंगे।
सुहेल हक बने नए अध्यक्ष
नए निर्वाचित अध्यक्ष सुहेल हक ने बताया कि वे पूर्व कार्यकारिणी द्वारा किए गए कार्यो को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे नए निर्वाचित उपाध्यक्ष नसीम खान ने कहा कि इज आफ डूइंग बिजनेस के साथ ही क्रेडाई अनेकों सामाजिक सरकार के कार्य भी करती है। कोविड के दौर में के्रडाई द्वारा ऑक्सीजन सिलेंड आदि शासन को उपलब्ध कराए गए थे। टी. बी. के मरिजो को सतत दवा मिलती रहे इस हेतु 40 से अधिक मरिजों की दवा हेतु शासन को सहयोग किया। आज पूरे प्रदेश क्रेडाई में करीब 200 सदस्य हैं। बिलासपुर क्रेडाई के 40 से अधिक मेम्बर्स हैं। वहीं पूरे देश में 12 हजार से ज्यादा मेम्बर्स हैं।
 क्रेडाई बिलासपुर द्वारा 22 मई को इंस्टालेशन का आयोजन किया गया
IMAGE CREDIT: patrika bilaspur
नई कार्यकारणी
सुहेल हक अध्यक्ष, अमित अग्रवाल सचिव, प्रणय राय कोषाध्यक्ष, डा. अजय श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष, सुशील पटेरिया – अध्यक्ष निर्वाचित (2025 2027 ) उपाध्यक्ष नसीम खान, गौरव तिवारी, अनुराग शुक्ला को बनाया गया है।
ये भी शामिल
संयुक्त सचिव हेमंत जीवनानी, संयुक्त कोषाध्यक्ष भूतपूर्व अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, विवेक बाजपेयी, प्रकाश ग्वालानी, एसपी चतुर्वेदी, ब्रजेश साहू, संदीप केडिया संरक्षक अशोक टुटेजा, जवाहर शराफ, राजेश अग्रवाल शामिल हैं।

 क्रेडाई बिलासपुर द्वारा 22 मई को इंस्टालेशन का आयोजन किया गया
IMAGE CREDIT: patrika bilaspur
सलाहकार समिति
सलाहकार समिति में एसके शुक्ला, पीएन बजाज, नरेश कजानी, डीडी बजाज, मेघराज जीवनानी, किशोर गेमनानी, किशोर ग्वालानी को रखा गया है। वहीं कानूनी सलाहकार समिति में घनश्याम शुक्ला, ओपी मिश्रा को जगह दी गई है जबकि कराधान समिति में अनिल अग्रवाल, विनोद जायसवाल व मीडिया समिति में जय गेमनानी कबीर बडा को शामिल किया गया है।

सीएसआर समिति
सीएसआर समिति रितुराज बाजपेयी, रमेश डंगवानी को रखा गया है जबकि सांस्कृतिक समिति अविनाश आहुजा को जगह दी गई है। वहीं युवा के्रडाई में दीपक ग्वालानी (संयोजक), अनिल कजानी, राहुल कंजानी, मनीष बजाज, सौरभ ग्वालानी, धिरेन्द्र साहू, देवेन्द्र साहू, विरेन्द्र साहू को जगह मिली है जबकि महिला क्रेडाई के लिए रुखसाना खान को संयोजक बनाया गया है जबकि कार्यकारी सदस्य में शैलेश अग्रवाल, रवि अग्रवाल, रविशंकर त्रिपाठी, राजेन्द्र गुप्ता, अनुराग बंसल शामिल हैं।

Home / Bilaspur / देखें क्रेडाई बिलासपुर की नई कार्यकारणी में किनका है नाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.