सिम्स की नर्सों का स्टाफ भर्ती की मांग को लेकर फिर से हड़ताल
सिम्स की नर्सिंग स्टाफ ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर डीन का घेराव किया। इस दौरान नर्सों ने साफ किया कि सिम्स में सेटअप के अनुरूप नर्सों की भर्ती नहीं की गई है। इसकी वजह से पदस्थ नर्सों से ज्यादा काम लिया जा रहा है। लगातार काम करने से नर्सिंग स्टाफ को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। समस्या दूर करने के लिए नए नर्सिंग स्टाफ भर्ती करना जरूरी हो गया है।
बिलासपुर
Published: April 19, 2022 07:15:10 pm
बिलासपुर सिम्स की नर्सिंग स्टाफ ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर डीन का घेराव किया। इस दौरान नर्सों ने साफ किया कि सिम्स में सेटअप के अनुरूप नर्सों की भर्ती नहीं की गई है। इसकी वजह से पदस्थ नर्सों से ज्यादा काम लिया जा रहा है। लगातार काम करने से नर्सिंग स्टाफ को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। समस्या दूर करने के लिए नए नर्सिंग स्टाफ भर्ती करना जरूरी हो गया है।
छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान ( सिम्स ) में सालों से स्टाफ नर्सों की कमी बनी हुई है। जबकि सिम्स 700 बिस्तर का अस्पताल है और सिर्फ 246 सिस्टर से काम चलाया जा रहा है। ऐसे में नर्सों को वार्ड, ओपीडी व अन्य काम भी संभालना पड़ रहा है। कई बार इन्हें एक ही समय में दो दो वार्ड तक संभालना पड़ता है। यह समस्या सालों से बनी हुई है। ऐसे में अब नर्सिंग स्टाफ भी परेशान हो चुके हैं। इसलिए नए नर्सिंग स्टाफ की मांग को लेकर आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। मालूम हो कि नर्सिंग स्टाफ लगातार ड्यूटी व छुट्टी नहीं मिल पाता है इन्होंने शासन को अपनी परेशानियों से कई बार अवगत भी कराया था। लेकिन शासन की लगातार उपेक्षा से मजबूरन इन्हें अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करना पड़ रहा है। वही उनकी समस्या को देखते हुए डीन डाक्टर केके सहारे ने मांगों को लेकर नर्सिंग स्टाफ को जानकारी दी है कि शासन स्तर पर स्थिति से अवगत कराया गया है। जल्द ही समस्या का निराकरण हो जाएगा। समस्या दूर करने के लिए नए नर्सिंग स्टाफ भर्ती करना जरूरी हो गया है।

सिम्स की नर्सों का स्टाफ भर्ती की मांग को लेकर फिर से हड़ताल
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
