scriptसौतेले भाई की मुंहबोली साली के साथ मिलकर हत्या की सुपारी देने वाला गिरफ्तार | Sister-in-law arrested for make brother-in-law murder plan | Patrika News

सौतेले भाई की मुंहबोली साली के साथ मिलकर हत्या की सुपारी देने वाला गिरफ्तार

locationबिलासपुरPublished: May 27, 2021 10:59:26 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

पिता की सम्पत्ति पर कब्जे को लेकर चल रहे विवाद में सौतेले भाई ने अपनी मुंहबोली साली के साथ मिलकर सौतेले भाई की हत्या का षड़यंत्र रचा था। सौतेला भाई व साली अपराध को अंजाम देने में कामयाब हो पाते इससे पहले ही सकरी पुलिस ने साली को गिरफ्तार कर लिया था।

arrest_7.jpg

सौतेले भाई की मुंहबोली साली के साथ मिलकर हत्या की सुपारी देने वाला गिरफ्तार

बिलासपुर. पिता की सम्पत्ति पर कब्जे को लेकर चल रहे विवाद में सौतेले भाई ने अपनी मुंहबोली साली के साथ मिलकर सौतेले भाई की हत्या का षड़यंत्र रचा था। सौतेला भाई व साली अपराध को अंजाम देने में कामयाब हो पाते इससे पहले ही सकरी पुलिस ने साली को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं सौतेला भाई फरार हो गया था। पुलिस उसे उसके ही घर से गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: जिसके लिए पति को छोड़ा अब प्रेमी ने भी मुंह मोड़ा, पीड़िता ने थाने में की शिकायत, FIR दर्ज

पुलिस के अनुसार 5 अप्रैल घुरू निवासी विकास सूर्यवंशी पिता भागवत (23) ने अपने हत्या के लिए सुपारी दिए जाने की शिकायत सकरी पुलिस से की थी। विकास ने शिकायत में बताया था कि लालखदान निवासी उसके दोस्त शेख साकिर ने बताया कि उसे 10 लाख में हत्या की सुपारी एक लड़की ने दी है लड़की ने गाड़ी व उसकी फोटो दी है।
पुलिस ने शेख साकिर से फोन कर युवती ज्योति धाकर बुलाया व गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में युवती पुलिस को लगातार गुमराह करती रही। उसने आखिर में बताया कि उसका मुह बोला जीजा गोपीचंद सूर्यवंशी अपने सौतेले भाई विकास से काफी परेशान रहने लगा था। उससे जीजा की परेशानी नहीं देखी गई और उसने विकास की हत्या का प्लान बनाया और विकास की हत्या के लिए खूनी की तलाश करने लगी।

यह भी पढ़ें: सस्ते में बाइक खरीदना युवक को पड़ा महंगा, पलक झपकते गवां बैठा 91 हजार

पुलिस द्वारा ज्योति की गिरफ्तारी की जानकारी लगते ही गोपीचंद सूर्यवंशी फरार हो गया था। पुलिस ने मामले में लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी इस दौरान पता चला की आरोपी अपने घर में ही लॉक डाउन का फायदा उठा कर छिपा हुआ है। पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो