scriptबाप की नौकरी पाने बेटे ने बीवी के भाइयों के साथ मिलकर कर दी अपने ही बाप की निर्मम हत्या | Son killed his father | Patrika News

बाप की नौकरी पाने बेटे ने बीवी के भाइयों के साथ मिलकर कर दी अपने ही बाप की निर्मम हत्या

locationबिलासपुरPublished: Nov 11, 2019 01:09:05 pm

Submitted by:

Murari Soni

आरोपी बेटे का प्लान था कि पिता की मौत के बाद उनकी जगह उसे नौकरी मिल जाए और वह मौज में रह सके।

बाप की नौकरी पाने बेटे ने बीवी के भाइयों के साथ मिलकर कर दी अपने ही बाप की निर्मम हत्या

बाप की नौकरी पाने बेटे ने बीवी के भाइयों के साथ मिलकर कर दी अपने ही बाप की निर्मम हत्या

सन्ना/जशपुर. सन्ना में अनुकम्पा नौकरी पाने की लालसा एक बेटे पर इस कदर हावी हुई कि अपने पिता की ही योजना बनाकर हत्या करा दी, जिससे अनुकम्पा नियुक्ति मिल सके। अपने ही साले और उसके दोस्त से मिलकर पैसो का लालच देकरअपने पिता की हत्या का सौदा किया था।
आरोपी बेटे का प्लान था कि पिता की मौत के बाद उनकी जगह उसे नौकरी मिल जाए और वह मौज में रह सके।
*3 दिन बाद होने वाले थे रिटायर*
27 अक्टूबर को हुई थी हत्या
पुलिस ने बेटे और हत्यारे को रविवार 10/11/19 को गिरफ्तार कर लिया है। रिश्तों को तार-तार करने वाली यह घटना जशपुर जिले की सन्ना की है। 27 अक्टूबर को मवेशियों के लिए चारा खुराकी देने चरवाहे के पास ग्राम खाइडकोना गए हुए थे वहाँ से वापस आते वक्त सुनसान जगह पर मृतक महावीर राम लोहार उम्र 62 वर्ष जाती लोहार की धारदार हथियार से हत्या कर दिया गया जिसकी लिखित शिकायत आनंद राम पिता महावीर राम द्वारा किया गया था
मृतक महावीर राम सन्ना के ही शासकीय अस्पताल में स्वीपर के पद पर काम करते थे और तीन दिन बाद ही रिटायर होने वाले थे। जब पुलिस ने जांच की तो चौकाने वाला खुलासा हुआ। साजिशकर्ता मृतक का बेटा जीवन साय उम्र 28 वर्ष ही निकला, जिसने अपने साले बिरहोर राम पिता सोहर राम उम्र 25 वर्ष जाति लोहार ग्राम शाहपुर (कुसमी) व मार्शल राम पिता मार्टिन उरांव उम्र 21 वर्ष जाति उरांव ग्राम शाहपुर(कुसमी) से बात कर अपने पिता की हत्या करने की प्लान बनाया और प्लान के मुताबिक ही आरोपियों ने मृतक महावीर को कुल्हाड़ी व छुरी के द्वारा घात कर मौत के घाट उतार दिया।
बेटे तक ऐसे पहुंची पुलिस
मुखबिर द्वारा पुलिस को जब पता चला कि मृतक महावीर राम 31 अक्टूबर को री टायर्ड होने वाला था और उसका बेटा बेरोजगार है। उसी सन्देह में जब उसके बेटे जीवन से पूछताछ किया गया तो उसने बेरोजगारी की बात करते हुए अपने पिता के जगह अनुकम्पा मिलेगी सोच अपने सालो के साथ मिलकर हत्या करने की जुर्म कबुल किया
मामले का खुलासा करते हुए व समस्त सन्ना पुलिस के सक्रियता से आरोपी को बारह दिन के अंदर ही पकड़ कर अपराध क्रमांक 62/19 धारा 302,34 आईपीसी के तहत न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो