हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल वहाब ने बताया कि अपने तमाम मुद्दों को लेकर देश की राजधानी में आन्दोलन करेंगे। इस दौरान प्रधानमन्त्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।.20 अप्रैल की दोपहर वकील साथी बिलासपुर स्टेशन जाकर ट्रेन से दिल्ली रवाना होंगे।.राज्य के दूसरे शहरों से भी अधिवक्ता पहुँच रहे हैं। 21 अप्रैल को दिल्ली के स्थानीय अधिवक्ता साथियों का स्वागत करेंगे।.22 अप्रैल को जंतर मन्तर पर प्रदर्शन होगा। विधि मंत्री से मुलाक़ात की जाएगी। राष्ट्रपति ,प्रधानमन्त्री के नाम ज्ञापन देंगे। जिन मांगों को लेकर यह प्रदर्शन होगा उनमें अधिवक्ताओं की सुरक्षा हेतु एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने ,केन्द्रीय एवं राज्यों के विभिन्न आयोगों,मण्डलों में अध्यक्ष अथवा सदस्य के पद पर अधिवक्ताओं की नियुक्ति ,अधिवक्ताओं को देश के चुनिंदा चिकित्सालयों में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा देने, अधिवक्ताओं का सामूहिक बीमा कराने केन्द्रीय व राज्य सरकारें अपने-अपने बजट में विशेष प्रावधान करने ,रायगढ़ के अधिवक्ताओं के खिलाफ एकतरफा दर्ज मुकदमे वापस लेने और दोषी राजस्व कर्मियों एवं अधिकारियों का निलंबन करने की मांग शामिल है।. प्रदेश के अन्य वकीलों के साथ ही बिलासपुर के अधिवक्ता भी आगामी 20 अप्रैल को दिल्ली रवाना हो रहे हैं। इस धरने के लिए हाईकोर्ट बार एसोसियेशन अध्यक्ष अब्दुल वहाब के अलावा बृजेश सिंह, सीके. केशरवानी, जितेन्द्र कुमार शुक्ला, अभिषेक पाण्डेय, अमित तिवारी, एम. रवि, श्याम सिंह, महेश गोले, विपिन पंजाबी, प्रकाश जांगड़े, अमरेन्द्रजीत सिंह परिहार, राजेन्द्र कुमार पटेल, शशिकुमार कुशवाहा आदि रवाना होंगे।