वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पर हुआ पथराव, विंडो का शीशा बुरी तरह टूटा, RPF की टीम ने आधा दर्जन लड़कों को पकड़ा
बिलासपुरPublished: Jan 31, 2023 12:40:08 pm
Vande Bharat Express train: वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन के शुरू होने के पूर्व ही जब रैक चेन्नई से पहली दफा बिलासपुर आई, इस दौरान भी किसी ने ट्रेन पर पथराव कर दिया था। लेकिन उस दौरान रेलवे ने किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की थी।


वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन फ़ाइल फोटो
Vande Bharat Express train : भारत की सबसे तेज चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express train) छत्तीसगढ़ में लगभग डेढ़ महीने पहले ही शुरू हुई। लेकिन इस बीच अब एक बार फिर ट्रेन पर पथराव कर दिया गया। महाराष्ट्र के कामठी स्टेशन के पास यह घटना घटित हुई है। बताया जा रहा है कि पत्थरबाजी की वजह से कोच सी-6 के विंडो का कांच बहुत बुरी तरह से टूट गया है। जानकारी मिलने पर आरपीएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। उन्होंने आधा दर्जन लड़कों को हिरासत में ले लिया। लेकिन फिर बाद में उन्हें समझाइश के साथ चेतावनी देकर छोड़ दिया।