बिलासपुर

अब सड़क और चौक चौराहे पर नजर नहीं आएंगे स्ट्रीट फूड वेंडर्स

Street food vendors : – निगम आयुक्त ने निरीक्षण के बाद शहर में स्थान किए तय- चौपाटी, ईमलीपारा रोड, तरण पुष्कर और उस्लापुर रोड में बनाया जाएगा वेंडिंग जोन
 

बिलासपुरFeb 07, 2021 / 07:25 pm

CG Desk

बिलासपुर. शहर के भीतर सड़क किनारे ठेला-गुमटी लगाकर व्यवसाय करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स (street food vendors) अब नजर नहीं आएंगे। दरअसल स्ट्रीट वेंडर्स को स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत 200 स्मार्ट कियोस्क दिए जाएंगे।
नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने शनिवार को नगर निगम अधिकारियों के साथ मिलकर शहर के टीम के साथ निरीक्षण कर चौपाटी, ईमलीपारा रोड, तरण पुष्कर और उस्लापुर रोड में वेंडिंग जोन बनाने स्थानों का चयन किया। वेंडिंग जोन बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड बनाएगी।
सड़क और चौक-चौराहों (street food vendors) पर ठेला-गुमटी लगाकर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को स्मार्ट सिटी के द्वारा जगह और स्मार्ट कियोस्क दिए जाने से स्ट्रीट वेंडर्स को एक सर्वसुविधायुक्त स्मार्ट दुकान भी मिलेगा और सड़क में यातायात सुगम भी होगा।
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर पाण्डेय ने अधिकारियों को इन स्थानों को व्यवस्थित करने और पर्याप्त सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा वेंडिंग जोन तैयार करते समय सड़क पर यातायात का ध्यान रखने के भी निर्देश दिए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.