scriptरेलवे हॉस्पिटल में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की जल्द मिलेगी सेवा- रेलवे बोर्ड | Super Specialist doctors will soon be served in Railway Hospital | Patrika News

रेलवे हॉस्पिटल में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की जल्द मिलेगी सेवा- रेलवे बोर्ड

locationबिलासपुरPublished: Dec 23, 2019 06:29:03 pm

Submitted by:

SHIV KRIPA MISHRA

वार्षिक नेशनल कांफे्रन्स में शामिल होने पहुंचे देश भर से सर्जन

रेलवे हॉस्पिटल में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की जल्द मिलेगी सेवा- रेलवे बोर्ड

रेलवे हॉस्पिटल में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की जल्द मिलेगी सेवा- रेलवे बोर्ड,रेलवे हॉस्पिटल में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की जल्द मिलेगी सेवा- रेलवे बोर्ड,रेलवे हॉस्पिटल में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की जल्द मिलेगी सेवा- रेलवे बोर्ड

बिलासपुर. एसईसीआर रेलवे हॉस्पिटल चिकित्सा विभाग बिलासपुर द्वारा रेल क्लब में दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। समापन अवसर पर भाग लेने शहर पहुंचे रेलवे स्वास्थ्य सेवा महानिदेशकए डॉ.एच प्रदीप कु मार रेलवे बोर्ड ने उन्होंने रेलवे हॉस्पिटल में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ती करने संकेत दिए है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक रेलवे मरीजों व गैर रेलवे रोगियों का भी इलाज करेंगे।
रविवार को रेल क्लब बिलासपुर में दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय ईएनटी कांफे्रन्स एसोसिएशन ऑफ ओटोलेरिंगोलॉलिस्ट्स ऑफ इंडिया सम्मेलन में मुख्य अतिथि रेलवे स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ.एच प्रदीप कु मार रेलवे बोर्ड शामिल हुए। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक ने मंच के माध्यम से उपस्थित चिकित्सकों को बताया कि रेलवे ने हॉस्पिटल में सुधार की योजना बनाई है। रेलवे हॉस्पिटल में जल्द ही सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की नियुक्ती की जाएगी। रेलवे विशेषज्ञों की स्वास्थ्य सेवाए गैर रेलवे रोगियों के लिए उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रहा है। आने वाले दिनों में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बड़ा सुधार होना है। बोर्ड स्तर पर इसके लिए योजना तैयार हो रही है। महाप्रबंधक गौतम बनर्जी ने सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्ति किया व बडे महानगरों से बिलासपुर पहुंचने के लिए धन्यवाद भी दिया। कार्यक्रम में डॉ. हीव्हीएस राव हैदराबाद, डॉ.एस त्यागराजन टीएमएच मुंबई,डॉ.डी डालमिया मध्य रेलवे मुम्बई,डॉ. एस कालरा रायपर,डॉ. एस परिदा अपोलो बिलासपुर, डॉ अमित वर्मा अपोलो बिलासपुर, बिश्वजीत चक्रवर्ती, डॉ. सीकेदास हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. जीके चक्रवर्ती, डॉ. एस वज़लवार, डॉ.एस धान, डॉ. सुमित प्रकाश, डॉ. पीके सिंह, डॉ. आरए चटर्जी डॉ के सिबाराम, अपोलो व सिम्स के चिकित्सक उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो