जोन के तीनों मंडलो में 15 दिनों तक चलेगा स्वच्छता पखवाडा, रेलवे अधिकारी यात्रियों को देंगे स्वच्छता का संदेश
बिलासपुरPublished: Sep 16, 2023 12:00:09 am
- स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा थीम के तहत स्वच्छता पखवाड़ा अभियान 16 से 30 सितम्बर तक आयोजन
- 15 दिनों तक अलग अलग थीम पर होंगे, स्टेशन में विभिन्न आयोजन, यात्रियों को रेलवे अधिकारी देंगे स्वच्छता का संदेश


जोन के तीनों मंडलो में 15 दिनों तक चलेगा स्वच्छता पखवाडा, रेलवे अधिकारी यात्रियों को देंगे स्वच्छता का संदेश
बिलासपुर. एसईसीआर जोन में शनिवार से स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत योजना के तहत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन करने जा रही है। स्वच्छता पखवाड़ा में जोन के तीनो मंडल में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के तहत जोनल व मंडल स्तर पर सफल आयोजन के लिए विभिन्न वर्कशॉप में नोडल अधिकारियों की नियुक्ती की गई है। यह अधिकारी अपने अपने जोन व क्षेत्र में स्वच्छता की अलख जगाएंगे व रेलवे को अपनी प्रतिदिन की रिपोर्ट भी देंगे। रेलवे स्टेशनों पर पीए सिस्टम उदघोषणा सीसीटीवी पर विज्ञापन के माध्यम से भी यात्रियो से स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा व रेलवे के स्वच्छता अभियान से जुडने की अपील भी की जाएगी।