बिलासपुर

भगवान भोलेनाथ ने दिया संदेश, धरा को करें प्लास्टिक से मुक्त

#swarnimbharat: पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान का आयोजन

बिलासपुरFeb 21, 2020 / 03:07 pm

Murari Soni

भगवान भोलेनाथ ने दिया संदेश, धरा को करें प्लास्टिक से मुक्त

बिलासपुर. महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मां अरपा किनारें चांटीडीह स्थित मेलापारा में मेले की शुरुआत हुई और धार्मिक आयोजन किए गए। इस मौके पर पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान के साथ लोग जुड़े और मेले में मौजूद हर वर्ग के लोगों, व्यापारियों, पंडित, पुजारियों ने स्वच्छता की शपथ लेकर भोलेनाथ के जयकारे लगाए। वहीं भगवान भोलेनाथ के भेष में कलाकारों ने लोगों से आग्रह किया कि वे पत्रिका के इस अभियान से जुड़कर मां अरपा को प्लास्टिक से मुक्त करें।
मेले में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहै। महिलाओं, युवतियों, बच्चों और युवाओं ने मिलकर संकल्प लिया लिया कि वे प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे, साफ-सफाई न करेंगे और न ही करने देंगे। इसके पहले दिन मंदिर व मेला परिसर में बैठक कर प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया गया। वहीं दूसरे दिन गुरुवार को मेले के लिए सज रही दुकानों में आयोजन समिति के लोग पहुंचे और उन्हें प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की समझाई दी। मेला समिति के पदाधिकारियों शंकर सोनी, मदन सोनी, कैलाश सोनी व शंभू सोनी सहित अन्य लोगों ने मेला में खानपान और उखरा की दुकानें लगाने वाले कारोबारियों को समझाया गया कि वे पर्यावरण के लिए घातक प्लास्टिक का वे उपयोग न करें। ग्राहकों को पेपर से बने ठोंगे या कपड़े के थैले में ही सामान दें।

Home / Bilaspur / भगवान भोलेनाथ ने दिया संदेश, धरा को करें प्लास्टिक से मुक्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.