scriptघूम-घूमकर व्यापारियों को समझाया न करें प्लास्टिक का उपयोग, रखें साफ-सफाई | #swarnimbharat: Merchants are advised not to use plastic | Patrika News

घूम-घूमकर व्यापारियों को समझाया न करें प्लास्टिक का उपयोग, रखें साफ-सफाई

locationबिलासपुरPublished: Feb 20, 2020 06:00:34 pm

Submitted by:

Murari Soni

#swarnimbharat: पत्रिका स्वर्णिम अभियान के तहत किया जागरुक

घूम-घूमकर व्यापारियों को समझाया न करें प्लास्टिक का उपयोग, रखें साफ-सफाई

घूम-घूमकर व्यापारियों को समझाया न करें प्लास्टिक का उपयोग, रखें साफ-सफाई

बिलासपुर. बिलासपुर में महाशिवरात्रि पर बर्षों से लगाए जा रहे मेले को प्लास्टिक मुक्त रखा जाएगा। पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत मेला आयोजकों ने व्यापारियों को समझाइस दी कि वे प्लास्टिक का उपयोग न करें और अपने आसपास साफ-सफाई रखें।
इसके पहले स्वच्छता की शपथ लेते हुए मेला आयोजन समिति के सदस्यों ने कहा कि हम पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के साथ जुड़कर शपथ लेते हैं कि अब हम मेले को प्लास्टिक मुक्त करेंगे।
दुकानदारों और ग्राहकों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे।
गौरतलब है कि चांटीडीह स्थित मेलापारा में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर वर्ष 1925 से लगातार हर साल मेले का आयोजन किया जाता है। अरपा किनारे आयोजित मेले में कहा जाता है कि यहां चारों धाम के दर्शन होते हैं और कोने-कोने से व्यापारी आते हैं।
इस बार आयोजकों ने पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान से जुड़कर मेले में साफ-सफाई रखने और प्लास्टिक का उपयोग न करने व न करने देने की शपथ ली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो