scriptपुलिस आपको नहीं आपके अंदर छिपे वायरस को ढूंढ़ रही है, डरें नहीं सामने आएं | tabliki jammat latest news | Patrika News

पुलिस आपको नहीं आपके अंदर छिपे वायरस को ढूंढ़ रही है, डरें नहीं सामने आएं

locationबिलासपुरPublished: Apr 06, 2020 08:27:37 pm

Submitted by:

Murari Soni

तबलीग़ मामले में वकील सलीम काज़ी ने एक अच्छी पहल की है।

File photo

File photo

बिलासपुर। तबलीग़ मामले में वकील सलीम काज़ी ने एक अच्छी पहल की है। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर, छत्तीसगढ़ अधिवक्ता सलीम काज़ी ने कहा कि अगर आप लोगों में से कोई भी 1 मार्च से 25 मार्च के बीच मरकज़, निज़ामुद्दीन, दिल्ली में रहा हो तो फौरन अपने अपने ज़िला अस्पतालों के कोरोना वायरस यूनिट से सम्पर्क करें। आपके, आपके परिवारों के और आपके पास पड़ोस के लोगों के हित में आपकी जांच बहुत ज़रूरी है। याद रखें, पुलिस आपको नही बल्कि आपके अंदर छुपे वायरस को ढूंढ रही है इसलिए आपको डरने की कोई ज़रूरत नही है। खुदा न खास्ता, अगर आपके खिलाफ कोई जुर्म दर्ज होता भी है तो मैं आपको पूरा भरोसा दिलाता हूँ कि मैं खुद और मेरी वकीलों की टीम आपको बिला मुआवजा कानूनी मदद फ़राहम कराएगी। पुलिस और डॉक्टरों की मदद कीजिये और अच्छे नागरिक होने का सुबूत दीजिये। जमात में शामिल होने वाले लोग अस्पताल जाएं
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो