बिलासपुर

टीचर ने सबक सिखाने छात्रा को 10वीं परीक्षा में ‌कर दिया फेल, शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बिलासपुर शहर के एक मामले में शिक्षिका ने छात्रा को 10वीं की प्रायोगिक परीक्षा में फेल कर दिया। जब परीक्षा का परिणाम निकला तो छात्रा की सप्लीमेंट्री आई। छात्रा के परिजनों ने जब इस संबंध में शिक्षिका से पूछताछ की तब हैरान कर देने वाली बात सामने आई।

बिलासपुरMay 23, 2022 / 11:11 pm

CG Desk

बिलासपुर. मामला कोटा विकासखंड के गांव चपोरा में संचालित एक हाईस्कूल का है। छात्रा जयंती साहू इसी शैक्षणिक सत्र में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठी थीं। जब 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे आए तब जयंती को पता चला कि टीचर ने उसे प्रायोगिक परीक्षा में एब्सेंट बताकर फेल कर दिया है और अब उसे गणित में सप्लीमेंट्री भी देनी पड़ेगी। इस बात की सूचना जयंती ने अपने परिजनों को दी और बताया कि उसने सारे छह विषयों में प्रायोगिक परीक्षाएं दी हैं।

फर्स्ट डिवीजन से पास हुई थी छात्रा
छात्रा 10वीं की परीक्षा में 68 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर फर्स्ट डिवीजन से पास हुई थी ‌जिसके बावजूद परिणाम में गणित के विषय में उसकी सप्लीमेंट्री आई। जब उसने जांच की तो उसे समझ आया गणित विषय की प्रायोगिक परीक्षा में उसे अनुपस्थित बताते हुए फेल कर दिया गया है। छात्रा ने परिजनों को बताया कि उसने सभी 6 विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षा दी थी और परीक्षा के दौरान उपस्थिति पत्रक में भी सभी के हस्ताक्षर भी लिए गए थे।

शिक्षिका ने सबक सिखाने छात्रा को 10वीं परीक्षा में ‌कर दिया फेल
जयंती के परिजनों ने जब इस संबंध में गणित की शिक्षिका से पूछताछ की तो उन्हें शिक्षिका से हैरान कर देने वाला जवाब मिला। आरोप है कि शिक्षिका ने सवाल करने पर कहा है कि जयंती ने साल भर कक्षा में सवाल पूछकर उसे प्रताड़ित किया है और यही वजह है कि उसने तंग आकर प्रायोगिक परीक्षा में जयंती को फेल कर दिया।

मामला थाने पहुंचा
शिक्षिका की बात सुनकर परिजन हैरान रह गए। ‌इस बात की जानकारी जैसे ही छात्रा को पता लगी उसने अपने परिजनों के साथ मिलकर रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी। छात्रा की शिकायत पर रतनपुर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

जयंती साहू के पिता गुलाब साहू खुद भी गवर्नमेंट हाई स्कूल बछलीखुर्द में लेक्चरर व प्रभारी प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं। छात्रा ने साथी छात्रों से अपनी उपस्थिति साबित करने के लिए गवाही देने का अनुरोध किया है। परीक्षा प्रभारी से चर्चा कर गलती सुधारने की मांग भी रखी गई है। फिलहाल मामले में आगे क्या होगा यह स्पष्ट नहीं है। इसके चलते जयंती की पढ़ाई का एक वर्ष बर्बाद हो सकता है।

Home / Bilaspur / टीचर ने सबक सिखाने छात्रा को 10वीं परीक्षा में ‌कर दिया फेल, शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.