टीचर हुई नाराज तो लगवाई इतनी उठक-बैठक कि 2 छात्राओं की फूल गई सांसें, अस्पताल में भर्ती
बिलासपुरPublished: Oct 08, 2023 05:39:21 pm
punishment two girl students : एक निजी मॉडर्न पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल 10वीं कक्षा में अध्ययनरत 2 छात्रा निशा पिता विशाल व आस्था भारद्वाज पिता कृष्ण भारद्वाज ने मामूली सी गलती की थी...
बिलासपुर. punishment two girl students : ग्राम नेवसा के एक निजी स्कूल में कक्षा 10वीं की दो छात्राओं को एक गलती की टीचर ने ऐसी सजा दी कि उन छात्राओं की सांसे बढ़ गईं, जिसकी वजह से आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। हालांकि अभी हालत ठीक बताई जा रही है। (Bilaspur News) मामला बेलतरा के ग्राम नेवसा का है, जहां एक निजी मॉडर्न पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल 10वीं कक्षा में अध्ययनरत 2 छात्रा निशा पिता विशाल व आस्था भारद्वाज पिता कृष्ण भारद्वाज ने मामूली सी गलती की थी।