scriptसुविधा अनुसार अपनी पोस्टिंग कराने वाले शिक्षकों की मूल स्थान में होगी वापसी, बैठक में हुआ निर्णय | Teachers posted as per their convenience will return to original place | Patrika News

सुविधा अनुसार अपनी पोस्टिंग कराने वाले शिक्षकों की मूल स्थान में होगी वापसी, बैठक में हुआ निर्णय

locationबिलासपुरPublished: Aug 27, 2020 09:16:18 pm

Submitted by:

CG Desk

– बैठक में राज्य शासन के दिशा निर्देश के अनुसार शिक्षकों को कार्यालय या फिर अपनी मूल पदस्थाना बाले स्थान से दूसरी जगह पढ़ाने वाले शिक्षकों को अब उनकी मूल स्थापना वाले स्कूल में ही अध्यापन कार्य करना होगा।

Teacher (Demo Pic)

Teacher (Demo Pic)

बिलासपुर. जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बुधवार को शिक्षण समिति की बैठक हुई। बैठक में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सहायक शिक्षा अधिकारी व संकुल समन्वयक उपस्थित रहे। बैठक में राज्य शासन के दिशा निर्देश के अनुसार शिक्षकों को कार्यालय या फिर अपनी मूल पदस्थाना बाले स्थान से दूसरी जगह पढ़ाने वाले शिक्षकों को अब उनकी मूल स्थापना वाले स्कूल में ही अध्यापन कार्य करना होगा। बैठक में पुस्तक, गणवेश व साइकिल वितरण को लेकर भी समीक्षा की गई।
जिला शिक्षा अधिकारी अशोक भार्गव ने कार्यालय में शिक्षण समिति की बैठक आयोजित की। बैठक में एक शिक्षक स्कूल व ऐसे स्कूल जहां बच्चो दर्ज संख्या काफी कम है, ऐसे स्कूल के शिक्षक जो अन्य स्कूल या कार्यालयीन कार्य कर रहे हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त कर उनके मूल पद स्थापना वाले स्कूल में भेजने का निर्णय लिया गया है। बैठक में यह भी निणर्य लिया गया है कि जिन शिक्षकों की मूल पदस्थाना किसी अन्य स्कूल में है और वह किसी कारणवश या अन्य कारणों के चलते दूसरे स्कूल में पढ़ाने का कार्य कर रहे है उन्हें भी अपने मूल स्थापना वाले स्कूल में जाना होगा। महिला स्व सहायता समूह व शाला विकास समिति द्वारा पुस्तक वितरण या साइकिल वितरण के कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को प्राथमिकता के साथ बुलाना होगा व जनप्रतिनिधि के मार्गदर्शन से वितरण कार्यक्रम को पूरा करना होगा। बैठक में संविलियन प्रस्ताव को भी बना कर भेजने की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी ने दी व कहा कि नवम्बर में संविलिनयन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो