बिलासपुर

टीईटी की परीक्षा 10 को, जानिए एग्जाम से जुडी ये ज़रूरी बातें तो नहीं बिगड़ेगा पेपर

30952 प्रतियोगी शामिल होंगे

बिलासपुरMar 07, 2019 / 09:30 pm

Amil Shrivas

टीईटी की परीक्षा 10 को, जानिए एग्जाम से जुडी ये ज़रूरी बातें तो नहीं बिगड़ेगा पेपर

0 दो पाली में होगी परीक्षा
0 सुबह 45 एवं दोपहर में 37 परीक्षा केंद्र
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा रविवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया है। इस परीक्षा में जिले में 30952 प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होंगे। प्रदेश के स्तर पर इस परीक्षा में 2 लाख 87 हजार 640 प्रतिभागी शामिल होंगे । सरकार द्वारा प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है। व्यापमं 10 मार्च को सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाया है। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। राज्य स्तर पर सुबह की पाली में 441 परीक्षा केंद्रों में 1 लाख 64 हजार 231 प्रतिभागी शामिल होंगे। द्वितीय पाली में 236 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इस पाली में 1 लाख 23 हजार 409 प्रतिभागी शामिल होंगे।
परीक्षा का समय
सुबह पाली की परीक्षा 9.30 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4.45 बजे तक आयोजित की जाएगी।

प्रायमरी व मिडिल स्कूल के लिए अलग-अलग परीक्षा
व्यापमं. द्वारा आयोजित सुबह की पाली की परीक्षा में प्रायमरी स्कूल में शिक्षक बनने वालों के लिए आयोजित की जाएगी। दूसरी पाली की परीक्षा मिडिल स्कूल में शिक्षक बनने वालों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।
जिले में 30952 प्रतियोगी
व्यापमं. की शिक्षक पात्रता परीक्षा में दोनों वर्ग के शामिल होने वाले प्रतिभागियों की संख्या 30952 है। इसमें सुबह की पाली में 16795 प्रतिभागी शामिल होंगे। इसके लिए शहर के 45 स्कूलों, कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। दूसरी पाली की परीक्षा में 14157 प्रतिभागी 37 स्कूलों, कालेजों के परीक्षा केंद्र में शामिल होंगे।
जिले में 30 हजार से अधिक प्रतियोगी
टीईटी की परीक्षा 10 मार्च को आयोजित है। इसमें जिले में 30952 प्रतिभागी शामिल होंगे। दोनों पालियों के लिए 82 स्कूलों, कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
जीए अश्विनी कुमार, सहायक नोडल अधिकारी, व्यापमं.,बिलासपुर
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.