scriptसरकारी दफ्तर में काल बनकर भड़क उठी आग, पलक झपकते 9 कर्मचारी हो गए बेहोश, हादसा देखकर कलेक्टर-कमिश्नर के भी रोंगटे खड़े हो गए | The Burning Building in Bilaspur Chhattisgarh | Patrika News

सरकारी दफ्तर में काल बनकर भड़क उठी आग, पलक झपकते 9 कर्मचारी हो गए बेहोश, हादसा देखकर कलेक्टर-कमिश्नर के भी रोंगटे खड़े हो गए

locationबिलासपुरPublished: May 24, 2019 09:05:13 pm

Submitted by:

Murari Soni

जिला पंचायत भवन में शुक्रवार सुबह शार्ट सर्किट से सीईओ के केबिन में आग लग गई। ये इतनी जबरदस्त थी कि तेजी से फैलकर ऑफिस के दूसरे कमरों तक पहुंच गई।

The Burning Building in Bilaspur Chhattisgarh

सरकारी दफ्तर में काल बनकर भड़क उठी आग, पलक झपकते 9 कर्मचारी हो गए बेहोश, हादसा देखकर कलेक्टर-कमिश्नर के भी रोंगटे खड़े हो गए

बिलासपुर. जिला पंचायत भवन में शुक्रवार सुबह शार्ट सर्किट से सीईओ के केबिन में आग लग गई। ये इतनी जबरदस्त थी कि तेजी से फैलकर ऑफिस के दूसरे कमरों तक पहुंच गई। इस आगजनी में 5 कर्मचारी भवन के अंदर फंस गए। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी चैनल गेट तोड़कर अंदर घुसे। भवन में फंसे कर्मचारियों को निकालने के दौरान 3 कर्मचारी भी धुंए के संपर्क में आने के कारण बेहोश हो गए। दमकल और जिला पंचायत 9 कर्मचारियों को सिम्स में भर्ती किया गया। 4 दलकल वाहनों की मदद से एक घंटे में आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार जिला पंचायत कार्यालय में शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे पहली मंजिल पर स्थित सीईओ के केबिन में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग धीरे-धीरे फैलने लगी और दूसरी मंजिल के कमरों तक पहुंचने लगे। कार्यालय में अपने अपने कक्ष में काम कर रहे स्वच्छ भारत मिशन की जिला समन्वयक करूणा एक्का पति शशिभूषण एक्का( 34)शाला कोष प्रकोष्ठ के जिला समन्वयक डिगरी पटेल पिता छत्तर सिंह ( 28) कम्प्यूटर आपरेटर अमन यादव पिता दुगा प्रसार और चपरासी महेश यादव पिता विश्राम व कलीम खान पिता मो. सलीम खान आगजनी के बीच भवन के अंदर फंस गए। भवन में आग लगने की सूचना डिगरी पटेल ने जिला पंचायत के अधिकारियों को दी। अधिकारियों की सूचना पर पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। दकमल व पुलिस कर्मियों ने भवन के चैनल गेट को तोड़कर अंदर प्रवेश किया। अंदर धुंआ भरा होने के कारा कुछ दिखाई नहीं दिया। अलग-अलग कमरों से जिला पंचायत के पांचों कर्मचारियों को बाहर निकला गया।
दमकलकर्मी भी हुए बेहोश

राहत व बचाव कार्य में लगे नगर निगम के दमकल कर्मी शंकर रजक पिता माखन , शेख अफसर पिता शेख नवाज और मोहन साहू पिता तिलक राम साहू भी धुंए के संपर्क में आने के कारण बेहोश हो गए। संजीवनी 108 से आहतों को उपचार के लिए सिम्स भेजा गया। इधर 4 दमकल वाहनों की मदद से आग पर एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया। सिम्स के डाक्टरों के अनुसार जिला पंचायत और दमकल कर्मी खतरें से बाहर हैं। उन्हें आब्जर्वेशन में रखा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो