scriptThe cremation grounds of the new areas included in the corporation are | निगम में शामिल नए क्षेत्रों के श्मशन घाट ऐसे जहां अंतिम सस्कार के लिए कोसों दूर से लानी पड़ रही लकड़ियां | Patrika News

निगम में शामिल नए क्षेत्रों के श्मशन घाट ऐसे जहां अंतिम सस्कार के लिए कोसों दूर से लानी पड़ रही लकड़ियां

locationबिलासपुरPublished: Aug 27, 2023 10:10:25 pm

Submitted by:

KAMLESH RAJAK


बिलासपुर. नगर निगम सीमा का विस्तार कर शामिल किए गए नए क्षेत्रों के श्मशान घाटों की स्थिति चिंताजनक हो गई है। यहां अंतिम संस्कार के लिए लोगों को कई किलो मीटर दूर से लकड़ियां लानी पड़ रही है। कई ऐसे श्मशान घाट हैं जहां पीने के लिए पानी तक उपलब्ध नहीं है।

निगम में शामिल नए क्षेत्रों के श्मशन घाट ऐसे जहां अंतिम सस्कार के लिए किलो मीटर दूर से लानी पड़ रही लकड़ियां
निगम में शामिल नए क्षेत्रों के श्मशन घाट ऐसे जहां अंतिम सस्कार के लिए किलो मीटर दूर से लानी पड़ रही लकड़ियां
ग्राम पंचायत, नगर पंचायत और नगर पालिका परिषद के समय इन श्मशान घाटों को व्यवस्थित करने पिछले 4 वर्षों में नगर निगम ने पहले नहीं की है।
वर्ष 2019 में राज्य शासन ने नगर निगम सीमा क्षेत्र का विस्तार करते हुए शहर से लगे तिफरा नगर पंचायत, सकरी व सिरगिट्टी नगर पंचायत समेत 15 ग्राम पंचायतों को शामिल करते हुए 70 वार्ड बनाए थे। ग्राम पंचायत, नगर पंचायत और नगर पालिका परिषदों में कुल 21 श्मशान घाट थे।श्मशान घाटों में ग्राम पंचायत के समय से ही लकड़ी टाल की व्यवस्था नहीं है और लोगों को कई किलो मीटर दूर से अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां लानी पड़ रही थी। नगर निगम में शामिल होने के बाद नए क्षेत्रों के लोगों को लगा था कि अब श्मशान घाट में लकड़ी की समस्या खत्म हो जाएगी और यहां निगम की ओर से लकड़ी टाल की व्यवस्था हो जाएगी, लेकिन 4 वर्ष बीतने के बाद भी श्मशान घाटों में स्थिति जस की तस है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.