scriptThe one who was thrown on the garbage, the same daughter became Taj | Unique News: जिसे फेंक दिया कूड़े पर, वही बेटी बन गई ताज | Patrika News

Unique News: जिसे फेंक दिया कूड़े पर, वही बेटी बन गई ताज

locationबिलासपुरPublished: Dec 25, 2022 06:43:20 pm

Submitted by:

CG Desk

Unique News: जिस बेटी को कचरे के ढेर पर रात के अंधेरे में कोई फेंक गया था वो आज दुनिया के बड़े-बड़े देशों तमाम सुविधाओं में पल रही हैं इतना ही नहीं इस कहावत को भी चरितार्थ कर रही हैं कि बेटियां अपनी किस्मत लेकर आती हैं वो किसी की मोहताज नहीं।

bacche.jpg
Children (File Photo)

बिलासपुर@ जयंत कुमार सिंह. यह किसने सोचा होगा कि जिस बेटी को कचरे के ढेर पर रात के अंधेरे में कोई फेंक गया था वो आज दुनिया के बड़े-बड़े देशों तमाम सुविधाओं में पल रही हैं इतना ही नहीं इस कहावत को भी चरितार्थ कर रही हैं कि बेटियां अपनी किस्मत लेकर आती हैं वो किसी की मोहताज नहीं। आंकड़ों की बात करें तो वर्तमान स्थिति में बेटियों को छोड़ने वाले भी बहुत हैं और इन्हें सहेजने वाले भी बहुत।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.