बिलासपुरPublished: Dec 25, 2022 06:43:20 pm
CG Desk
Unique News: जिस बेटी को कचरे के ढेर पर रात के अंधेरे में कोई फेंक गया था वो आज दुनिया के बड़े-बड़े देशों तमाम सुविधाओं में पल रही हैं इतना ही नहीं इस कहावत को भी चरितार्थ कर रही हैं कि बेटियां अपनी किस्मत लेकर आती हैं वो किसी की मोहताज नहीं।
बिलासपुर@ जयंत कुमार सिंह. यह किसने सोचा होगा कि जिस बेटी को कचरे के ढेर पर रात के अंधेरे में कोई फेंक गया था वो आज दुनिया के बड़े-बड़े देशों तमाम सुविधाओं में पल रही हैं इतना ही नहीं इस कहावत को भी चरितार्थ कर रही हैं कि बेटियां अपनी किस्मत लेकर आती हैं वो किसी की मोहताज नहीं। आंकड़ों की बात करें तो वर्तमान स्थिति में बेटियों को छोड़ने वाले भी बहुत हैं और इन्हें सहेजने वाले भी बहुत।