scriptतोड़फोड़ का दर्द: टूटी हुई दुकानों में तलाश रहे दो वक्त की रोटी | The pain of sabotage: looking for bread for two times in broken shops | Patrika News
बिलासपुर

तोड़फोड़ का दर्द: टूटी हुई दुकानों में तलाश रहे दो वक्त की रोटी

बिलासपुर. कोनी मुख्य मार्ग किनारे तोड़ी गई 80 से अधिक दुकानों से प्रभावित लोगों को अब टूटी दुकानों में दो वक्त की रोटी तलाश रहे हैं। प्रभावितों के पास रोजी रोटी के लिए दूसरा विकल्प नहीं है। हालात तो ये हैं कि लोग खुले आसमान के नीचे तपती धूप में ग्राहक की तलाश कर रहे हैं।

बिलासपुरJun 08, 2023 / 08:45 pm

KAMLESH RAJAK

तोड़फोड़ का दर्द: टूटी हुई दुकानों में तलाश रहे दो वक्त की रोटी

तोड़फोड़ का दर्द: टूटी हुई दुकानों में तलाश रहे दो वक्त की रोटी


कोनी मुख्य मार्ग किनारे से हटाई दुकानों में से करीब 40 लोग ऐसे हैं जिनकी दुकान टूटने से उनके सामने रोजी रोटी की समस्या आ गई है। अपने और परिवार के सदस्यों के लिए दो जून की रोटी के लिए प्रभावित टूटी-फूटी दुकानों में मशक्कत कर रहे हैं। प्रभावित लोगों के पास दूसरा विकल्प नहीं होने के कारण खुले आसमान के नीचे तपती धूप में दुकान लगाकर ग्रहको की तलाश कर रहे हैं। इनमें मुख्य रूप से ऐसे लोग हैं जो रोज कमाते हैं, जिससे उनके घर में चूल्हा जलता है। सेलून संचालक, पान दुकान, सब्जी दुकान , मोची दुकान, कपड़े प्रेस करने वाले समेत कई ऐसे लोग है जो झोपड़ी बनाकर आजीविका चला रहे थे। निगम की कार्रवाई के बाद इन्हें सड़क किनारे दुकान नहीं लगाने की हिदायत दी गई है, लेकिन इन लोगों के पास सड़क किनारे दुकान लगाकर आजीविका चलाने के अलावा दूसरा विकल्प नहीं है।

जो पहुंच वाले उनकी नहीं टूटी दुकानें

कोनी स्थित गुरुघासीदास सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सटी तक 2 जून को हुई निगम अमले की कार्रवाई में करीब 80 से अधिक निर्माण कार्य तोड़े गए हैं, लेकिन तोड़फोड़ के दौरान निगम अमले ने राजनीतिक पहुंच रखने वालों की दुकानों की एक ईंट हटाना तो दूर दुकानों की ओर देखना तक उचित नहीं समझा। तोड़फोड़ वाले क्षेत्र में करीब 15 दुकानें ऐसी हैं जो कार्रवाई से अलग हैं। एक सप्ताह बाद भी इन दुकानों में लगे ताले अब तक नहीं खुले हैं।
पहला ऐसा क्षेत्र जहां पौनी पसारी योजना नहीं


सीएम भूपेश बघेल ने निकाय और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क किनारे दुकान लगाकर व्यवसाय करने वालों के लिए पौनी पसारी योजना दो वर्ष पूर्व शुरू की थी। नगर निगम सीमा क्षेत्र के तिफरा, सिरगिट्टी , कोनी समेत कई क्षेत्रों में पौनी पसारी योजना के तहत निर्माण कराए हैं और लोगों को चबूते उपलब्ध कराए हैं, लेकिन कोनी क्षेत्र में सड़क किनारे व्यवसाय करने वाले वालों को इस योजना का आज तक लाभ नहीं दिया गया।

Hindi News / Bilaspur / तोड़फोड़ का दर्द: टूटी हुई दुकानों में तलाश रहे दो वक्त की रोटी

ट्रेंडिंग वीडियो