पुलिस की टीम ने कार्रवाई कर शातिर चोरों को दबोचा, चंद घंटों में बदल देते थे चोरी का सामान, 14 बाइक जब्त
बिलासपुरPublished: Sep 08, 2023 07:13:34 pm
Crime cases In Chhattisgarh : बुधवारी बाजार व अऩ्य क्षेत्र से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइक मैकेनिक के साथ मिलकर कर बाइक की सूरज बदल देते है


पुलिस की टीम ने कार्रवाई कर शातिर चोरों को दबोचा, चंद घंटों में बदल देते थे चोरी का सामान, 14 बाइक जब्त
बिलासपुर. बुधवारी बाजार व अऩ्य क्षेत्र से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइक मैकेनिक के साथ मिलकर कर बाइक की सूरज बदल देते है। बाइक का असली मालिक भी अगर अपनी बाइक को आंख के सामने देख ले तो भी नहीं पहचान पाएगा। तोरवा पुलिस ने शिकायत जांच पर से कड़ी दर कड़ी जोड़ कर 5 आरोपी व एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर 14 बाइक बरामद की है।