बिलासपुर ..रोटरी क्वींस का उद्देश्य माताओं को घर की चारदीवारी से बाहर निकालकर उन्हें एक खुशनुमा माहौल देना था माताओं को खुशनुमा माहौल देना था कार्यक्रम का उद्देश्य कार्यक्रम में लकी ड्रॉ के द्वारा पांच गिफ्ट हैंपर्स दिए गए जो रूही बजाज , अनिता , काजल , स्वेता, साधना को मिले । साथ ही छ: पुरुस्कार उन जोड़ों को मिले जिन्होंने अपनी प्रस्तुति के द्वारा अपने रैंप वॉक को ज्यादा स्पेशल बनाया था , ये पुरुस्कार क्रमश: कंचन शर्मा , जया बजाज ,डा शुचिता, मनीषा यादव , दीप्ति सिंह , जया बजाज को दिय गया माएं अपने व्यस्त दिनचर्या से कुछ समय अपने लिए निकल सकें, और अपनी मन की बातें साझा कर सकें। माताओं ने अपनी बेटियों, बहुओं के साथ रैंप वॉक कर इस कार्यक्रम का बहुत आनंद लिया ।इस अवसर पर एक नुक्कड़ नाटक की भी प्रस्तुति हुई जिसमें महिलाओं की समस्याओं उनकी वेदनाओं को दिखाया गया साथ ही रोटरी क्वींस ने सभी के लिए कुछ मजेदार गेम्स भी रखे थे जिनका सभी ने बहुत आनंद लिया। रोटरी बिलासपुर क्वींस क्लब की प्रेसिडेंट वंदना सिंह ने सभी उपस्थित अतिथियों और रोटेरियंस का आभार व्यक्त किया , चेयरपर्सन एकता विरवानी के सहयोंग से मदर्स डे सेलिब्रेशन सफलता पूर्वक हुआ। कार्यक्रम में ट्रेशरर सीमा ठाकुर , वॉइस प्रेसिडेंट मनीषा जयसवाल , रो.शिल्पी चौधरी ,रो.श्रेया टुडेजा , रो.स्वाति श्रीवस्तव, रो. अलका अग्रवाल , रो. श्रद्धा खंडूजा की उपस्थिति रही।
बिलासपुर ..रोटरी क्वींस का उद्देश्य माताओं को घर की चारदीवारी से बाहर निकालकर उन्हें एक खुशनुमा माहौल देना था माताओं को खुशनुमा माहौल देना था कार्यक्रम का उद्देश्य कार्यक्रम में लकी ड्रॉ के द्वारा पांच गिफ्ट हैंपर्स दिए गए जो रूही बजाज , अनिता , काजल , स्वेता, साधना को मिले । साथ ही छ: पुरुस्कार उन जोड़ों को मिले जिन्होंने अपनी प्रस्तुति के द्वारा अपने रैंप वॉक को ज्यादा स्पेशल बनाया था , ये पुरुस्कार क्रमश: कंचन शर्मा , जया बजाज ,डा शुचिता, मनीषा यादव , दीप्ति सिंह , जया बजाज को दिय गया माएं अपने व्यस्त दिनचर्या से कुछ समय अपने लिए निकल सकें, और अपनी मन की बातें साझा कर सकें। माताओं ने अपनी बेटियों, बहुओं के साथ रैंप वॉक कर इस कार्यक्रम का बहुत आनंद लिया ।इस अवसर पर एक नुक्कड़ नाटक की भी प्रस्तुति हुई जिसमें महिलाओं की समस्याओं उनकी वेदनाओं को दिखाया गया साथ ही रोटरी क्वींस ने सभी के लिए कुछ मजेदार गेम्स भी रखे थे जिनका सभी ने बहुत आनंद लिया। रोटरी बिलासपुर क्वींस क्लब की प्रेसिडेंट वंदना सिंह ने सभी उपस्थित अतिथियों और रोटेरियंस का आभार व्यक्त किया , चेयरपर्सन एकता विरवानी के सहयोंग से मदर्स डे सेलिब्रेशन सफलता पूर्वक हुआ। कार्यक्रम में ट्रेशरर सीमा ठाकुर , वॉइस प्रेसिडेंट मनीषा जयसवाल , रो.शिल्पी चौधरी ,रो.श्रेया टुडेजा , रो.स्वाति श्रीवस्तव, रो. अलका अग्रवाल , रो. श्रद्धा खंडूजा की उपस्थिति रही।