बड़ी लापरवाही जिसे अफसर स्वीकार नहीं कर रहे हैं कानन पेंडारी में बाघ बाघिन, लॉयन और सफेद बाघ की देख रेख उनको खाना देने के लिए अलग-अलग कर्मचारी रखे गए हैं। इन कर्मचारियो को इन जानवरों की एक-एक गतिविधियों की जानकारी देने का निर्देश हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से इसपर ध्यान नहीं दिया जा रहा था।
कुंडा लगाना भूले, बाघ ने तोड़ दिया बताया जाता है कर्मचारी रविवार की शाम बाघ भैरव और बाघिन चेरी को मांस देने के बाद कुंडा को अच्छे से लॉक करना भूल गया था। जिसे बाघ ने एक झटके में तोड़ दिया हालांकि इस बात को अधिकारी स्वीकार नहीं कर रहे हैं। घटना के बाद आनन फानन में रॉड और कुंडा को बदलकर नया लगाया गया है इतना ही नहीं एक की जगह अब दो लॉक लगाया गया है। कर्मचारियों द्वारा की गई लापरवाही को दबाने की पूरी कोशिश की जा रही है।
पहले भी करवाई गई मेटिंग मौके पर पता चला कि बाघिन चेरी से बाघ शिवा की दो महीना पहले मैटिंग करवाई गई थी जो फेल हो गया था। भैरव चेरी के बीच मैटिंग इसलिए नहीं कराया जा रहा था की दोनों की जींस एक ही है। भैरव - चेरी के ठीक बाजू वाले केज में रहता था दोनों के केज के बीच में लोहे का रॉड लगा हुआ है। जिससे वे एक दूसरे को बड़े आसानी से देख सकते हैं। एेसा माना जा रहा है कर्मचारियों के लापरवाही का फायदा उठाते हुए बाघ ने एक झटके में केज के रॉड को तोड़ दिया। और बाघिन चेरी को मौत के घाट उतार दिया गया।
10 से 15 मिनट के बीच तोड़ा दम ...
बाघिन की प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि बाघ भैरव ने बाघिन के श्वांस नली को 10 मिनट तक दबाए रखा था और बाघिन की 10 से 15 मिनट के अन्दर मौत होने की बात कही जा रही है। बाघिन की बिसरा जंाच के लिए देहरादून भेज दिया गया है।
बाघिन की प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि बाघ भैरव ने बाघिन के श्वांस नली को 10 मिनट तक दबाए रखा था और बाघिन की 10 से 15 मिनट के अन्दर मौत होने की बात कही जा रही है। बाघिन की बिसरा जंाच के लिए देहरादून भेज दिया गया है।
...बाघ बाघिन के बीच भिड़ंत का कोई निशान नहीं ..
बाघ बाघिन के बीच भिड़त हुई लेकिन घटना स्थल को देखने के बाद लगा एेसा कुछ नहीं हुआ है। केज के खिड़कियों के रॉड पहले की तरह ठीक ठाक नजर आया। वहां खून का एक भी निशान नहीं था पूरे केज को चकाचक कर दिया गया था। जब दोनों भिड़े तो बाघ भैरव के शरीर पर चोट का निशान भी नहीं है।
बाघ बाघिन के बीच भिड़त हुई लेकिन घटना स्थल को देखने के बाद लगा एेसा कुछ नहीं हुआ है। केज के खिड़कियों के रॉड पहले की तरह ठीक ठाक नजर आया। वहां खून का एक भी निशान नहीं था पूरे केज को चकाचक कर दिया गया था। जब दोनों भिड़े तो बाघ भैरव के शरीर पर चोट का निशान भी नहीं है।
...बाघ को डिस्प्ले में नहीं छोडा गया..
बाघ भैरव काफी एग्रेसिव दिखाई दे रहा है जिसके कारण मंगलवार को उसे डिस्प्ले में नहीं छोड़ा गया। पर्यटक बाघिन को मौत का घाट उताने वाले बाघ को देखने की इच्छा जाहिर कर रहे थे लेकिन प्रबंधन ने डिस्प्ले में निकालने से साफ इनकार कर दिया।
बाघ भैरव काफी एग्रेसिव दिखाई दे रहा है जिसके कारण मंगलवार को उसे डिस्प्ले में नहीं छोड़ा गया। पर्यटक बाघिन को मौत का घाट उताने वाले बाघ को देखने की इच्छा जाहिर कर रहे थे लेकिन प्रबंधन ने डिस्प्ले में निकालने से साफ इनकार कर दिया।
वर्जन-
बाघ कुंडा तोड़कर बाघिन के केज मे घुस गया था । अब कुंडा को बदलवा दिया गया है उसे डबल लॉक कर दिया गया है साथ अब प्रतिदिन दो कर्मचारी और एक प्रभारी केज के लॉक और कुंडे की जांच करेगे। यह बात सच है कि बााघिन की दो माह पहले दूसरे बाघ से मैटिंग करवाई गई थी, लेकिन भैरव से नहीं कराया गया था क्योंकि दोनों का जींस एक ही हो जाता।
बाघ कुंडा तोड़कर बाघिन के केज मे घुस गया था । अब कुंडा को बदलवा दिया गया है उसे डबल लॉक कर दिया गया है साथ अब प्रतिदिन दो कर्मचारी और एक प्रभारी केज के लॉक और कुंडे की जांच करेगे। यह बात सच है कि बााघिन की दो माह पहले दूसरे बाघ से मैटिंग करवाई गई थी, लेकिन भैरव से नहीं कराया गया था क्योंकि दोनों का जींस एक ही हो जाता।
विष्णु नायक डीएफआे कानन पेंडारी