स्टेशन मास्टर से लूटी बाइक उसे रंग कर पहुंचे लुटेरे कोटा पेट्रोल पम्प डकैती डालने
बिलासपुरPublished: Jan 17, 2023 08:30:54 am
- राजस्थान के धौलपुर से कट्टा लेकर आए थे लुटेरे, दिन भर ढूंदते रहे लूटने के लिए शिकार
- जैकेट व बाइक से पकड़ाए लुटेरे, पेट्रोल पम्प मं रुपए देख डोली थी नियत


स्टेशन मास्टर से लूटी बाइक उसे रंग कर पहुंचे लुटेरे कोटा पेट्रोल पम्प डकैती डालने
बिलासपुर. कोटा पुलिस ने पुष्कर पेट्रोलपम्प में असफल डकैती कांड व कोनी क्षेत्र में कट्टे की नोक पर स्टेशन मास्टर से बाइक व मोबाइल लूट का खुलासा किया। दोनों ही वारदात को आटो चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम देने की बात स्वीकार की है। आरोपियों से लूट की बाइक व कट्टा बरामद कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।