scriptशेल्टर होम के 76 लोगों के हालात का जायजा लिया जिपं. सीईओ ने लिया | The situation of 76 people of the shelter home was reviewed. CEO took | Patrika News

शेल्टर होम के 76 लोगों के हालात का जायजा लिया जिपं. सीईओ ने लिया

locationबिलासपुरPublished: Apr 07, 2020 08:43:30 pm

Submitted by:

GANESH VISHWAKARMA

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए तखतपुर तहसील के ग्राम खपरी में दो शेल्टर होम बनाए गए है।

शेल्टर होम के 76 लोगों के हालात का जायजा लिया जिपं. सीईओ ने लिया

शेल्टर होम के 76 लोगों के हालात का जायजा लिया जिपं. सीईओ ने लिया


बिलासपुर . कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए तखतपुर तहसील के ग्राम खपरी में दो शेल्टर होम बनाए गए है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को अस्थाई शेल्टर होम का निरीक्षण करके वहां की व्यवस्था का मुआयना किया ।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अग्रवाल ने निरीक्षण के दौरान शेल्टर होम में रूके हुए लोगों से बातचीत कर हाल-चाल, खान-पान व्यवस्था एवं साफ -सफाई शुद्ध पेयजल आपूर्ति तथा अन्य दैनिक आवश्यक वस्तु आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली । बीएमओ तखतपुर को निरंतर स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश दिए । सरपंच सचिव को अन्य आवश्यक व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया । निरीक्षण के समय आपदा प्रबंधन एवं राहत प्रभारी तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ,थाना प्रभारी , खण्ड चिकित्सा अधिकारी तखतपुर एवं स्थानीय सरपंच . सचिव, रोजगार सहायक ,ग्राम कोटवार उपस्थित थे । सेल्टर होम खपरी . शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम को अस्थाई शेल्टर होम बनाया गया है। इसमें 56 सदस्य एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खपरी के शेल्टर होम में 21 सदस्य निवासरत है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो