मेहमान बन कर आई चोरनी दो साथियों के साथ, ढाई लाख नगद व 50 हजार के गहनों से भारा थेला ले गए
बिलासपुरPublished: Jan 10, 2023 12:17:38 pm
- शादी घर में चोरो ने उपहार में मिले लाखो रुपए व गहने ले गए चोरी कर
- चोरनी व उसके साथी पहुंचे थे बन ठन कर, पुलिस फुटेज निकाल कर रही तलाश


मेहमान बन कर आई चोरनी दो साथियों के साथ, ढाई लाख नगद व 50 हजार के गहनों से भारा थेला ले गए
बिलासपुर. सिरगिट्टी क्षेत्र स्थित शादी भवन में चल रहे शादी समारोह के दौरान चोरो ने गिफ्ट में मिले ढाई लाख व सोने चांदी के गहने जो उपहार में लिए थे कोई थैले सहित चोरी कर ले गया। परिवार के सदस्यों को जब घटना का पता चला तो सिरगिट्टा थाने पहुंच कर चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस चोरी अपराध दर्ज कर पार्टी का सीसीटीवी मामले की जांच कर रही है।