बिलासपुर

शहर में बढ़ा चोरों का आतंक: होटलों व लाजों में पुलिस दे रही दबिश

हर तीसरे दिन टूट रहे घरों के ताले, पुलिस जुर्म दर्ज करने तक सीमित, अपराधी पकड़ से दूर शहर की पॉश कॉलोनियां चोरों के निशाने पर ,अधिकांश वारदातें सूने मकानों में

बिलासपुरMay 09, 2019 / 04:27 pm

Amil Shrivas

theft case register in ajmer

बिलासपुर. शहर में चोरों ने आतंक मचा रखा है। पिछले 45 दिनों में चोरों ने 30 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की गश्त और पेट्रोलिंग को सीधे-सीधे चुनौती दे रहे हैं। चोरी की अधिकांश वारदातें शहर की पॉश कॉलोनियों के सूने मकानों में हुई हैं। सिलसिलेवार हो रही इन वारदातों के बाद भी पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा पाई है। इधर चोर पकडऩे के लिए पुलिस ने बुधवार को सुबह शहर के लगे ग्रामीण क्षेत्रों में डेरा लगाने वाले करीब 3 दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की मंगलवार देर रात लॉज,रेस्टोरेंट व ढाबों की जांच पड़ताल की।
शहर में लगातार बढ़ती चोरी की वारदतों ने शहर वासियों को हलाकान कर दिया है। गर्मियों की छुट्टियां मनाने के लिए लोग शहर से बाहर जाने से कतरा रहे हैं। अधिकांश चोरी की वारदतें पॉश कॉलोनियों में हुई हैं।
सूना मकान छोड़ते ही चोर ताला तोडकऱ वारदात को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। चोरों ने अब तक वारदात को अंजाम देने में ताला तोडऩे और खिडक़ी की ग्रिल उखाडऩे के तरीके अपनाए हैं। इस प्रकार की चोरी की वारदातें जिले के पुराने और स्थानीय स्तर पर चोरी करने वाले आरोपी अंजाम देते हैं। इसके बाद भी पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पाई है।
चलाया शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान, नहीं मिला सुराग
चोरी की वारदतों के बाद चोर नहीं पकडऩे पाने से झाल्लाई पुलिस ने बुधवार को शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में संदेहियों, निगरानी बादमाशों के खिलाफ अभियान चलाया। चोरों को पकडऩे के लिए पुलिस ने शहर के बाहर डेरा लगाने वालों की भी जांच की। करीब 3 दर्जन से अधिक संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई,लेकिन पुलिस को चोरों का सुराग नहीं लगा।
चोरी की मुख्य वारदातें
1. 7 मई को सरकंडा आकाश नगर में निजी कंपनी के कर्मचारी दिलीप सिंह के घर लाखों की चोरी
2. 5 मई को नेहरू नगर कल्पना विहार में निजी कंपनी के यूनिट हेड रूपेन्द्र तिवारी के घर लाखों कीचोरी
3. 5 मई को तिफरा साईं विहार कॉलोनी में हाईकेर्ट के निजी सचिव प्रवीण कुमार सिन्हा के घर हजारों की चोरी ।
4. 28 अप्रैल को रामा ग्रीन सिटी में इंजीनियर पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह के घर चोरी ।
5. 29 अप्रैल को गौरला के रेलवे कॉलोनी में रहने वालजे रमाशंकर साहू के घर चोरी।
6. 27 अप्रैल को गणपति होम्स मोपका में रमन नायर के घर चोरी।
7. 14 अप्रैल को मंगला दीनदयालकॉलोनी में पुजारी रजेश शर्मा के घर लाखों की चोरी।
8. 13 अप्रैल को चकरभाठा कैंप में शिक्षक मुकेश चंदानी के घर लाखों की चोरी।
9. 12 अप्रैल को गोंविंद नगर सिरगिट्टी में श्रवण कुमार रवानी के घर लाखों की चोरी।
10. 11 अप्रैल को सीपत में राकेश लोनिया के मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी
11. 8 अप्रैल को गीतांजली सिटी फेस-2 में एमआर विकार पांडेय के घर लाखों की चोरी
12. 4 अप्रैल को तारबाहर वायरलेस कॉलोनी में रेल कर्मी मनीष पांडेय के घर लाखों की चोरी की वारदात।
फैक्ट फाइल
जिले में कुल थाने 20
कुल पेट्रोलिंग वाहन 20
डॉयल 112 के वाहन 23
जिले में कुल पुलिस
अधिकारी कर्मचारी 1700
पदस्थ कर्मी करीब 970

गश्त पर उठ रहे सवाल
सिलसिलेवार चोरी की वारदातों ने शहर के थानों की पुलिस की गश्त पर भी सवाल खड़ कर दिया है। चोरी के एक भी प्रकरण को सुलझाने में पुलिस नाकाम रही है। रात के समय हुई अधिकांश वारदातों ने पुलिस की गश्त के दौरान हुई है।
40 बाइकें पार, 25 छोटी चोरी की वारदातें
चोरों ने पिछले 45 दिनों में जिले के 20 थाना क्षेत्रों से 40 बाइक पार कर दी। इसके साथ ही जिले के 20 थानों में करीब 25 चोरी की छोटी वारदातें हुई हैं, जिनमें बड़ी चोरियों की वारदातों की अपेक्षा कम संपत्ति चोरी हुई है। शिकायत पर पुलिस ने चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है, लेकिन एक भी बाइक चोर को पुलिस पकड़ नहीं पाई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.