scriptरातों रात लखपति बनने घुसे थे घर में, तलाशी के बाद भी जब कुछ नहीं मिला तो चोरों ने कर दी गंदी हरकत | Thieves entered the house with the intention of stealing | Patrika News

रातों रात लखपति बनने घुसे थे घर में, तलाशी के बाद भी जब कुछ नहीं मिला तो चोरों ने कर दी गंदी हरकत

locationबिलासपुरPublished: Aug 24, 2019 08:41:28 pm

Submitted by:

Murari Soni

तारबाहर क्षेत्र के एक सूने मकान में चोरी की नीयत से घुसे चोरों ने पूरे मकान की तलाशी ली

रातों रात लखपति बनने घुसे थे घर में, तलाशी के बाद भी जब कुछ नहीं मिला तो चोरों ने कर दी गंदी हरकत

रातों रात लखपति बनने घुसे थे घर में, तलाशी के बाद भी जब कुछ नहीं मिला तो चोरों ने कर दी गंदी हरकत

बिलासपुर. तारबाहर क्षेत्र के एक सूने मकान में चोरी की नीयत से घुसे चोरों ने पूरे मकान की तलाशी ली। मकान से फूटी कौड़ी भी नहीं मिलने पर चोरों ने मकान में रखे सामानों को तोडफ़ोड़ डाला। शिकायत पर पुलिस ने चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। तारबाहर पुलिस के अनुसार बस स्टैण्ड के पीछे निराला नगर के पास रहने वाली कृष्णा सिंह जुनेजा 23 अगस्त को सुबह 6 बजे रायपुर रिश्तेदार के घर चली गई हैं।
कृष्ण ने पड़ोस में रहने वाले भतीजे राजेश और बहु नीलम को मकान की देखरेख करने की जिम्मेदारी दी थी। 23 अगस्त को रात में नीलम ने कृष्णा के मकान के बाहर की लाइट चालू करने के बाद अपने घर चली गई थी। रात में चोर कृष्णा के मकान में दरवाजे का ताला तोड़कर व खिड़की की ग्रील काटकर अंदर प्रवेश किया। चोरों ने मकान के दो बेडरूम में रखी आलमारियों की अच्छे से तलाशी ली।
मकान से कुछ नहीं मिला तो घर में रखे सामानों को चोरों ने तोडफ़ोड़ डाला। शनिवार सुबह नीलम लाइट बंद करने गई तो मकान का ताला टूटा था। उन्होंने घटना कीजानकारी पति राजेश को दी। राजेश और नीलम मकान में गए तो सारा सामान बिखरा था। घर में रखे कई सामान क्षतिग्रस्त थे। उन्होंने कृष्णा से मोबाइल पर मकान में चोर घुसने की जानकारी दी। कृष्णा नेउन्हें बताया कि घर में न ही रूपए थे औश्र न ही जेवर। राजेश की शिकायत पर पुलिस ने चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो