पुलिस की सप्राइज चेकिंग में चोरो की सेंध,, चार दुकान से 4 लाख से अधिक की चोरी.. जांच के लिए छोड़ गए ताला तोड़ने वाला सब्बल
बिलासपुरPublished: Aug 27, 2023 11:47:52 am
- एक तरफ चलती रही पुलिस की सप्राइज चेकिंग, दूसरी तरफ चोरो ने दे दी पुलिस को सप्राइज
- अग्रसेन चौक, शनिचरी बाजार व तोरवा में चोरो का आंतक लाखो की चोरी को आरोपियों ने दिया अंजाम


पुलिस की सप्राइज चेकिंग में चोरो की सेंध,, चार दुकान से 4 लाख से अधिक की चोरी.. जांच के लिए छोड़ गए ताला तोड़ने वाला सब्बल
बिलासपुर. देर रात तक अनावश्यक घूमने वाले, शराब पीकर वाहन चलाने वाले व यातायात के नियमों का उलंघन करने वालो को पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर सप्राइज किया। दूसरी तरफ पुलिस की चाक चौबंद चेकिंग व्यवस्था को भेजते हुए चोरो ने आधा दर्जन चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की ही सप्राइज कर दिया।