
सड़क पर तड़प रहीं थीं जिंदगियां, इन्होंने मौत के मुंह से निकालकर दी दूसरी जिंदगी, आज पुलिस ने किया सम्मान
बिलासपुर. सड़क हादसे में घायल और सड़क पर जिंदगी और मौत के बीच झूलते लोगों को देखकर आम तौर पर लोग पुलिस व एम्बूलेंस को फोन लगाकर अपनी जिम्मेदारी से इतिश्रि कर लेते हैं। लेकिन समाज में आज भी ऐसे लोग हैं जो इंसानियत जिंदा रखे हुए हैं। यातायात पुलिस ने सोमवार को ऐसे लोगों का सम्मान किया है जिंहोंने सड़क पर तड़प रहे लोगों को समय पर अस्पताल पहुंचाया और उनकी जान बचाई।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल और एडिशनल एसपी ओमप्रकाश शर्मा, संजय ध्रुव और रोहित बघेल ने एक कार्यक्रम आयोजित कर ऐसे दर्जनों लोगों का सार्वजनिक रुप से सम्मान किया।
गौरतलब है कि जब भी कोई सड़क हादसा होता है तो लोग पुलिस कार्रवाई और गवाही के डर से हादसे का नजर अंदाज कर देते हैं और कुछ लोग पुलिस और एम्बूलेंस को फोन करने की मदद तो करते हैं लेकिन अधिकांश मामलों में समय पर इलाज न मिलने के कारण मरीजों को ज्यादा नुकसान होता है।
Published on:
16 Sept 2019 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
