बिलासपुर

जनरल के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण मिलने के बाद शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया, इस प्रदेश में मिलीं ओबीसी से भी अधिक सीटें

एसबीआई बैंक द्वारा 8904 जूनियर एसोसिएट और 2 हजार प्रोबेशनरी अधिकारी के पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं। क्लर्कों की भर्ती के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिए गए हैं।

बिलासपुरApr 15, 2019 / 06:08 pm

BRIJESH YADAV

जनरल के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण मिलने के बाद शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया, इस प्रदेश में मिलीं ओबीसी से भी अधिक सीटें

बिलासपुर. आर्थिक रूप से कमजोर जनरल वर्ग 10 प्रतिशत कोटा (ईडब्ल्यूएस) लागू होने के बाद छत्तीसगढ़ में एसबीआई बैंक द्वारा निकाली गई भर्तियों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए ओबीसी से भी अधिक सीटें हैं। एसबीआई बैंक द्वारा 8904 जूनियर एसोसिएट और 2 हजार प्रोबेशनरी अधिकारी के पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं। क्लर्कों की भर्ती के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिए गए हैं। एसबीआई ने यह वेकेन्सी अलग-अलग राज्यों से अलग-अलग निकाली हंै। इसकी पूरी जानकारी वेबसाइट से प्राप्त करें। छत्तीसगढ़ की बात करें तो प्रदेश में एसबीआई ने जनरल कैटेगरी के लिए 90, जनरल कोटा के लिए(ईडब्ल्यूएस) 23, एसटी 73, एससी 27, ओबीसी 13 कुल 230 पद निकाले हैं।
1991 से 1999 के बीच जन्में युवा दे सकते हैं परीक्षा:
आवेदक की आयु सीमा 1 अप्रैल 2019 को 20 वर्ष से ज्यादा और 28 वर्ष से कम होनी चाहिए। इसका मतलब है कि आवेदक का जन्म 2 अप्रैल 1991 और 1 अप्रैल 1999 के बीच हो।
ऑनलाइन करें आवेदन:
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं, जिसकी अंतिम तारीख 3 मई रखी गई है। आवेदन के लिए स्टेट बैंक और इंडिया के वेबसाइट एसबीआई.सीओ.इन पर जाकर आवेदन फिल करें।
जून और अगस्त में होगी परीक्षा:
बैंक ने इन पदों पर होने वाली परीक्षा संभावित तारीख और समय भी जारी किया है। जिसमें क्लर्क पदों के लिए प्रिलिमनरी परीक्षा जून 2019 और मुख्य परीक्षा 10 अगस्त को संभावित है।

Home / Bilaspur / जनरल के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण मिलने के बाद शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया, इस प्रदेश में मिलीं ओबीसी से भी अधिक सीटें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.