बिलासपुर

युवती से दोस्ती करने के बाद सोशल मीडिया में फोटो वायरल करने की दी धमकी

– शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

बिलासपुरAug 22, 2020 / 08:44 pm

CG Desk

Social media

बिलासपुर. जिले में रहने वाली एक युवती से दोस्ती करने के बाद युवक ने उसकी फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर शादी करने का दबाव बनाया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार जिले के एक गांव में रहने वाली २३ वर्षीय युवती ७ जुलाई को काम के सिलसिले में बिलासपुर आई थी। उसकी पहचान हरजीत उर्फ मोंटू नाम के युवक से हुई थी। युवक ने खुद को प्रापर्टी डीलर होने की जानकारी देकर उसका मोबाइल नंबर लिया था। १५ जुलाई को उसने एक कार्यक्रम में उसे बुलवाया था। उसने युवती की फोटो खींच ली और उसे एडिट कर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर शादी का दबाव बनाने लगा। उसने अन्य लड़कियों की फर्जी आर्डडी बनाकर युवती को मैसेज भेजकर धमकाने लगा। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.