scriptThree cases of district Badar pending for several months | जिला बदर के तीन मामले कई महीने से लंबित, मिल रही सिर्फ तारीख पर तारीख | Patrika News

जिला बदर के तीन मामले कई महीने से लंबित, मिल रही सिर्फ तारीख पर तारीख

locationबिलासपुरPublished: Oct 29, 2023 01:20:40 pm

CG News: राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर देश भर में लागू राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत रासुका और जिला बदर की कार्रवाई के लिए भेजे गए 3 प्रकरण पिछले कई महीने से लंबित हैं।

जिला बदर के तीन मामले कई महीने से लंबित, मिल रही सिर्फ तारीख पर तारीख
जिला बदर के तीन मामले कई महीने से लंबित, मिल रही सिर्फ तारीख पर तारीख
बिलासपुर। CG News: राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर देश भर में लागू राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत रासुका और जिला बदर की कार्रवाई के लिए भेजे गए 3 प्रकरण पिछले कई महीने से लंबित हैं। लगातार तारीख पर तारीख ही मिली, लेकिन आदेश अब तक जारी नहीं हुआ। इधर चुनाव आचार संहिता लगने से ठीक पहले पुलिस की ओर से भेजे गए 19 प्रकरणों में तत्काल सुनवाई कर 2 के खिलाफ जिला प्रशासन ने रासुका और 1 के खिलाफ जिला बदर कार्रवाई का आदेश फौरन जारी कर दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.