scriptThree girls died by drowning in a pit made of illegal quarrying of chi | सेंदरी में रेत के साथ चिल्फी पत्थर के अवैध उत्खनन से बने गड्ढे में डूबकर हुई थी तीन लड़कियों की मौत | Patrika News

सेंदरी में रेत के साथ चिल्फी पत्थर के अवैध उत्खनन से बने गड्ढे में डूबकर हुई थी तीन लड़कियों की मौत

locationबिलासपुरPublished: Jul 21, 2023 09:12:52 pm

Submitted by:

KAMLESH RAJAK

 

बिलासपुर. अरपा नदी में रेत के साथ चिल्फी पत्थर का अवैध उत्खनन आज भी हो रहा है। ढाई वर्ष पूर्व महामाया चौक से अंबिकापुर नेशनल हाईवे निर्माण का ठेका लेने वाले ठेकेदार पर खनिज विभाग ने चिल्फी पत्थर खुदाई करने पर साढ़े 12 लाख का जुर्माना किया था। रेत और चिल्फी पत्थर खुदाई से बने गड्ढे में बहकर आई रेत का अवैध उत्खनन हुआ और पानी आने पर नहाने गए तीन लड़कियों की मौत हुई थी।

सेंदरी में रेत के साथ चिल्फी पत्थर के अवैध उत्खनन से बने गड्ढे में डूबकर हुई थी तीन लड़कियों की मौत
सेंदरी में रेत के साथ चिल्फी पत्थर के अवैध उत्खनन से बने गड्ढे में डूबकर हुई थी तीन लड़कियों की मौत


रेत माफिया नदी में अवैध उत्खनन की सारी हदें पार कर चुके हैं। रेत के लिए ऐसी खुदाई हो रही है कि नदी में 10-12 फुट गहरे गड्ढ़े तक कर दिए गए हैं। नदी से रेत के साथ चिल्फी पत्थर के अवैध उत्खनन का खेल आज भी जारी है। ढाई वर्ष पूर्व मार्च 2021 में महामाया चौक से अंबिकापुर तक नेशनल हाईवे का ठेका लेने वाले ठेकेदार ने सेंदरी रेत घाट से अवैध रूप से चिल्फी पत्थर का उत्खनन किया था। पत्रिका ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित की थी। खनिज विभाग के अधिकारी पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद ठेकेदार पर 12 लाख 59 हजार रुपए का जुर्माना किया था। इसके बाद प्रकरण एसडीएम को भेज दिया गया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.