scriptधान का अवैध भंडारण करने वाले तीन किराना दुकानों में छापा, 400 बोरी धान जब्त | Three grocery stores storing illegal paddy raids, 400 bags of paddy se | Patrika News
बिलासपुर

धान का अवैध भंडारण करने वाले तीन किराना दुकानों में छापा, 400 बोरी धान जब्त

Food department raid: नगर पालिका रतनपुर दो और ग्राम मझवानी के एक किराना दुकानों में प्रशासन और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारकर 400 बोरी धान जब्त किया गया है।

बिलासपुरJan 25, 2020 / 12:33 pm

GANESH VISHWAKARMA

Food department raid

Food department raid

बिलासपुर. नगर पालिका रतनपुर दो और ग्राम मझवानी के एक किराना दुकानों में प्रशासन और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारकर 400 बोरी धान जब्त किया गया है। इन तीनों किराना दुकानों में धान का अवैध भंडारण किया गया था।
कोटा अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आनंदरूप तिवारी के नेतृत्व एवं सहायक खाद्य अधिकारी व खाद्य निरीक्षक सविता शर्मा, कृषि उपज मंडी निरीक्षक चंद्रकांत पांडेय की टीम ने शुक्रवार को छापामार कार्रवाई की गई। जांच टीम ने नगर पालिका रतनपुर के शनिचरी बाजार स्थित गंगाराम साहू के किराना दुकान से 40 बोरी धान का अवैध भंडारण पाया गया। इसी प्रकार बाबूलाल साहू के किराना दुकान से 20 बोरी धान का अवैध भंडारण मिला । जांच टीम ने ग्राम मझवानी में पप्पू किराना दुकान के संचालक राजेश्वर जायसवाल से 340 बोरी धान जब्त किया गया ।

5 गुना जुर्माना
छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत तीनों किराना दुकान संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इन दुकान संचालकों को बाजार मूल्य का पांच गुना अधिक अर्थदंड से दंडित किया जाएगा ।

Home / Bilaspur / धान का अवैध भंडारण करने वाले तीन किराना दुकानों में छापा, 400 बोरी धान जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो