बिलासपुर

80 दिनों की धान खरीदी का आज अंतिम दिन, जिले में अंतिम दौर में बारदाने का संकट रहा

धान खरीदी के अंतिम दौर में खरीरी केंद्रों में बारदानों का टोटा हो गया । इससे किसानों को धान बेचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गुरूवार को धान खरीदी का अंतिम दिन है।

बिलासपुरFeb 20, 2020 / 11:46 am

GANESH VISHWAKARMA

80 दिनों की धान खरीदी का आज अंतिम दिन, जिले में अंतिम दौर में बारदाने का संकट रहा

बिलासपुर . धान खरीदी के अंतिम दौर में खरीरी केंद्रों में बारदानों का टोटा हो गया । इससे किसानों को धान बेचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गुरूवार को धान खरीदी का अंतिम दिन है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से संबद्ध अनेक समितियों में धान की आवक बंद हो गई है। वहीं कुछ केंद्रों में धान इक्के-दुक्के विक्रय किए गए । ८० दिनों की धान खरीदी में २५ दिन खरीदी कार्य का कार्य अवकाश की भेंट चढ़ गया ।
राज्य सरकार ने खरीफ फसल २०१९-२० में समर्थन मूल्य पर किसानों की धान की खरीदी की शुरूआत १ दिसंबर १९ से शुरू की थी,हालांकि खरीदी का पहला दिन सामान्य अवकाश रविवार होने का दिन होने की वजह से इस दिन धान की खरीदी नहीं हो पाई थी। दूसरे दिन यानि २ दिसंबर से किसानों ने धान विक्रय शुरू किया था। तब से अवकाश के दिनों को छोडक़र अनवरत किसान धान बेचने के लिए खरीदी केंद्रों में पहुंचते रहे। इस बीच बेमौसम बारिश होने की वजह से कम से कम हफ्तेभर अलग-अलग दिनों में धान की खरीदी अघोषित तौर पर बंद रहीं।
बाक्स
२५ दिन अवकाश में बंद रहे खरीदी केंद्र
जिले में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी राष्ट्रीय पर्व, तीज-त्योहार एवं शनिवार व रविवार को सामान्य अवकाश होने की वजह से धान की खरीदी नहीं हो पाई । खरीदी अवधि के ८० दिनों में २५ दिन अवकाश में निकल गए । मौसम खराब रहने पर करीब एक सप्ताह तक बीच-बीच में भी खरीदी नहीं हो पाई थी।
बाक्स
अंतिम दौर में बारदाना संकट
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान बारदाना का संकट उत्पन्न हो गया । इसके लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक प्रबंधन की तरफ से बारदाना समस्या को लेकर कलेक्टर को पत्र भी पे्रषित करना पड़ गया । धान खरीदी के बंद होने के एक दिन पहले तक बेलगहना क्षेत्र के किसान खरीदी केंद्रों में बारदाना संकट को लेकर बैंक पहुंचे थे। इसके साथ ही अनेक स्थानों पर भी बारदानें नहीं होने को लेकर किसान आवाज उठाते रहे पर अनसुनी हो गई।
————————————————————————————–

एक नजर खरीदी के आकंडे़
बिलासपुर जिला – सेवा सहकारी समितियां – ९३
०. धान खरीदी केंद्रों की संख्या – १३०
०. १९ फरवरी तक खरीदे गए धान की मात्रा – ४६३००८६.३० क्विंटल
०. खरीदे गए धान की राशि – ८४७७८.२९ लाख रुपए में
०. धान बेचने वाले किसानों की संख्या – ९८७५५
०. बेचे गए धान का रकबा – १२४९२८.६० हेक्टेयर
————————————————————————————-

आज धान खरीदी का अंतिम दिन
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का गुरूवार को अंतिम दिन है। अधिकांश केंद्रों में धान की आवक नहीं के बराबर है। कुछेक स्थानों पर बारदाना कमी की शिकायतें मिलीं ।
श्रीकांत चंद्राकर ,सीईओ, जेएसकेबी,बिलासपुर

Home / Bilaspur / 80 दिनों की धान खरीदी का आज अंतिम दिन, जिले में अंतिम दौर में बारदाने का संकट रहा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.