जिले के 130 स्कूलों में टॉयलेट जर्जर, तो 30 में हैं ही नहीं, शौच के लिए भागना पड़ रहा बाहर
बिलासपुरPublished: Oct 29, 2023 01:51:18 pm
CG News: जिले में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को चमकाया जा रहा है, इधर हिंदी माध्यम के पुराने स्कूलों में कहीं टॉयलेट जर्जर हो गए हैं तो कहीं हैं ही नहीं।


जिले के 130 स्कूलों में टॉयलेट जर्जर, तो 30 में हैं ही नहीं, शौच के लिए भागना पड़ रहा बाहर
बिलासपुर। CG News: जिले में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को चमकाया जा रहा है, इधर हिंदी माध्यम के पुराने स्कूलों में कहीं टॉयलेट जर्जर हो गए हैं तो कहीं हैं ही नहीं। एक आंकड़े के मुताबिक जिले के 130 स्कूलों में टॉयलेट जर्जर हो चुके हैं। जबकि 30 स्कूलों में टॉयलेट ही नहीं हैं । इसके अलावा 600 स्कूलों में तो बॉउंड्रीवाल नहीं है। स्थिति इतनी खराब है कि 10 से अधिक स्कूलों में अपना खुद का भवन ही नहीं है।