100 रुपए में साल भर के लिए बनने वाले फूड लाइसेंस की जानकारी व्यापारियों को नहीं
बिलासपुरPublished: Aug 07, 2023 08:37:39 pm
बिलासपुर. फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) ने शहर के सभी व्यापारियों के लिए लाइसेंस बनवाने के निर्देश जारी किए हैं। इस आदेश के तहत जिले में सभी व्यापारियों को 100 रुपए में साल भर के लिए फूड लाइसेंस जारी होगा। इसकी जानकारी शहर के व्यापारियों को नहीं है। इसका पालन कराने से पहले खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को जागरूता लानी थी, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है।


100 रुपए में साल भर के लिए बनने वाले फूड लाइसेंस की जानकारी व्यापारियों को नहीं
एफएसएसएआई ने जारी निर्देश में कहा है कि बड़े व्यापारियों के साथ-साथ अब चाय, पकौड़ा बेचने वालों को भी लाइसेंस लेना होगा। इसके लिए प्रदेश स्तर पर सुविधाएं मुहैया करा दी गई हैं। शहर में चाय पकौड़ा समेत फूड सामग्री बेचने वालों की संख्या 70 हजार से अधिक है। शहर के हर गली कूचे और मुख्य मार्गों में खाद्य सामग्री बेचने वालों को इस नियम का पालन करते हुए लाइसेंस बनवाना जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर ,खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को व्यापारियों की दुकान और और गोदाम में कार्रवाई करने के अधिकार दिए गए है। खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के तहत रजिस्टर्ड होना और लाइसेंस बनवाकर व्यवसाय करना जरूरी होगा। ऐसे विक्रेताओं को लाइसेंस बनाने का एक मौका दिया गया है।