scriptकरवा चौथ के भरोसे न रहें, हेलमेट पहने करें यातायात नियमों का पालन | traffic awareness on karwa chauth | Patrika News
बिलासपुर

करवा चौथ के भरोसे न रहें, हेलमेट पहने करें यातायात नियमों का पालन

सड़क पर आए यमराज, वाहन चालकों को किया जागरूक

बिलासपुरOct 17, 2019 / 02:22 pm

Murari Soni

traffic awareness

traffic awareness in jaipur

बिलासपुर। करवा चौथ के मौके पर पुलिस ने शहर में जागरूकता अभियान चलाया। यमराज के भेष में पुलिस कर्मी वाहन चालकों को समझाते नजर आए। हेलमेट न लगने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर जागरूक किया गया और उन्हेँ समझाया गया कि बिना हेलमेट चलने से अपनी जान जोखिम में न डालें। हादसा कभी भी कहीं भी हो सकता है। इसलिए यातायात के नियमों का पालन करें यह आपके ओर आपके परिवत के लोगों के लिए अच्छा होगा। शहर में यमराज सड़कों पर वाहन चालकों को हिदायत देते नजर आए। करवाचौथ के मौके पर पुलिस ने गुलाब भेंट कर जन जागरूकता अभियान आयोजित किया। दरअसल, बढ़ते सड़क हादसों पर रोकथाम के लिए बिलासपुर यातायात विभाग ने अनोखी पहल की है। सड़क पर हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने वालों को SP द्वारा गुलाब का फूल भेंट किया गया तो वहीं बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वालों को यमराज ने फूल भेंट कर अगली बार से हेलमेट पहनकर घर से निकलने की हिदायत दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो