ट्रैफिक सिग्नल: पीक ऑवर अधिक , ट्रैफिक का दबाव कम, डेढ़ मिनट पढ़ रहे भारी
बिलासपुरPublished: Sep 10, 2023 10:15:14 pm
बिलासपुर. शहर के चौक चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल से लोग परेशान होने लगे हैं। पीक ऑवर में लोगों को डेढ़ मिनट तक रूकना पड़ रहा है, जबकि 30 सेकंड से कम समय में चौक के एक तरफ का ट्रैफिक गुजर जाता है। अन्य चौक चौराहों में कम दबाव वाली सड़क पर भी लोगों को जबरदस्ती एक मिनट तक रूकना पड़ रहा है। आटोमेटिक ट्रैफिक सिस्टम सिर्फ नाम का ही रह गया है। वहीं अव्यवस्था के कारण बंद किए गएशहर के 3 चौक चौराहों से लोग आसानीसे गुजर रहे हैं।


ट्रैफिक सिग्नल: पीक ऑवर में लगा रहा अधिक समय, ट्रैफिक का दबाव कम, फिर भी डेढ़ मिनट पढ़ रहे भारी
यातायात में देश का नंबर शहर बनने की राह का रोड़ा ट्रैफिक सिग्नल ही बनते जा रहे हैं। दरअसल, पीक ऑवर में शहर के अधिकांश सिग्नल की ट्रैफिक व्यवस्था डगमगा जाती है। जिम्मेदारों की अनदेखी से जनता को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। उनके वक्त के साथ वाहन के फ्यूल की भी बर्बादी हो रही है। रविवार को पत्रिका की टीम ने शहर के ऐसे चौक चौराहों पर इसकी पड़ताल की। जिसमें कई खामियां सामने आईं। आईटीएमएस यानि आटोमेटिक ट्रैफिक एंड मैनेजमेंट सिस्टम चौक चौराहों पर पूरी तरह ध्वस्त था।