बिलासपुर

भगवान गणेश की प्रतिमा के साथ तालाब में समा गया युवक, दूसरे दिन निकाली डेडबॉडी

Tragic accident: गणेश विसर्जन के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा, एसडीआरएफ टीम ने निकाला युवक का शव

बिलासपुरSep 12, 2019 / 06:34 pm

Murari Soni

भगवान गणेश की प्रतिमा के साथ तालाब में समां गया युवक, दूसरे दिन निकली डेडबॉडी

बिलासपुर. पेंड्रा थाना अंतर्गत ग्राम कारजी मेकल में गणेश विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसा(Tragic accident)हो गया। मूर्ति विसर्जन के साथ एक युवक पानी में डूब(drowning) गया और उसकी मौत(Youth dies) हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। मृतक का शव दूसरे दिन सुबह एसडीआरएफ की टीम द्वारा निकाला गया(accident in bilaspur)।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात गांव में लोग भगवान गणेश की प्रतिमा का तालाब में विसर्जन कर रहे थे। एक युवक गहरे पानी में पहुंच गया और उसकी मौत हो गई। लोगों ने उसे खोजने का काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को सूचित किया और मौके पर पहुंची। वहीं एसडीआरएफ की टीम भी बिलासपुर से पेंड्रा पहुंची और युवक की तलाशी की। जवान ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ गहरे पानी में उतरे और युवक की डेड बॉडी बाहर निकाली।

Home / Bilaspur / भगवान गणेश की प्रतिमा के साथ तालाब में समा गया युवक, दूसरे दिन निकाली डेडबॉडी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.