scriptट्रेन में दूषित खाने को लेकर रायपुर में यात्रियों का हंगामा | Train food latest news | Patrika News

ट्रेन में दूषित खाने को लेकर रायपुर में यात्रियों का हंगामा

locationबिलासपुरPublished: May 23, 2020 10:29:39 pm

Submitted by:

Kranti Namdev

रेलवे स्टेशन में समय के साथ ही यात्रियों को मिलने वाले भोजन में अब गड़बड़ी उजागर होने लगी है।

Cheap food being given to railway passengers

Cheap food being given to railway passengers

बिलासपुर. रेलवे स्टेशन में समय के साथ ही यात्रियों को मिलने वाले भोजन में अब गड़बड़ी उजागर होने लगी है। यात्रियों को शनिवार जोनल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 2 में जो खाना परोसा गया उसमें चीटिया रेंग रही थी। ट्रेन में बैठे यात्रियों ने कहा खाने के पैकेट कम है बताने के बाद भी कोई सुनने वाला नहीं है। खाने में चीटियां रेगने की बात पर सीनियर डीसीएम ने कहा मौके पर मौजूद था जानकारी लगते ही कोच का खाना बदल दिया गया। जब्कि मौके पर मौजूद यात्री चीटियों वाला खाना ही खाते रहे क्योकी वह बहुंत भूखे थे। वही रायपुर में खाने को लेकर यात्रियों ने हंगामा किया
सूरत से आरंग आ रही 09175 श्रमिक स्पेशल ट्रेन बिलासपुर रेलवे स्टेशन दोपहर शाम 4 बजे प्लेटफॉर्म नं. 2 में पहुंची। ट्रेन के आते ही यात्रियों को आईआरसीटीसी के द्वारा खाना मुहैया कराया गया। एक कोच में यात्रियों को जो खाना परोसा गया उसमें चीटिया रेंग रही थी। यात्रियों ने मामले स्टेशन में खड़े कर्मचारियों को कहा तो उन्होंने ध्यान ही नहीं दिया। इस दौरान जब यात्रियों से बात की गई तो स्टेशन में मिले खाने को दिखाते हुए यात्री संतोष कुमार गुप्ता ने कहा रेलवे ने यह खाना दिया है इसमें चीटिया रेंग रही है। जिस दौरान खाना दिया जा रहा था उस समय सीनियर डीसीएम पुलकित सिंघल भी रेलवे स्टेशन में मौजूद थे। उनसे जब खाने में चीटियों के रेंगने की शिकायत की गई तो उन्होंने मामले में देखवाने की बात कही व स्ट्राल संचालकों को मामले में देखने की बात कहते रहे
खाने का पैकेट मिला कम

यात्रियों ने कहा कि रेलवे जो खाना देती है वह केवल बडो की गिनती के अनुसार ही रहता है जब्कि ट्रेन में बड़ो के साथ बच्चें भी सफर कर रहे है। खाने के पैकेट कम होने के कारण न तो बच्चे ठीक से खाना खा पा रहे है और न ही बड़े, वही पैकेट कम होने के कारण कुछ लोगों को खाना भी नहीं मिला
सरपंच ने लिया प्रति मजदूर 1 हजार रुपए

सूरत से आरंग आ रही ट्रेन में श्रमिकों का कहना था कि वह मोतिहारी के सरपंच ने ट्रेन टिकट के बदले में प्रत्येक श्रमिकों से 1-1 हजार रुपए लिए है उसके बाद ही टिकट दिया।
ट्रेन में खाना नहीं मिला तो यात्रियों ने उठा ली स्टेशन में रखा पैकेट

सूरत से दरंभगा जा रही यात्री स्पेशल ट्रेन 08144 जब रायपुर रेलवे स्टेशन में रूकी तो यात्रियों को खाने का जो पैकेट दिया गया उसमें भोजन कम था। खाना न मिलने से नाराज श्रमिकों ने स्टेशन में रखे पार्सल पैकेट को खाना समझ कर ट्रेन में रखा लिया। मामले की जानकारी लगते ही ट्रेन को रुकवा कर पैकेट को नीचे उतारा गया। खाना न मिलने से नाराज श्रमिकों ने रायपुुर रेलवे स्टेशन में जमकर हंगामा किया। यात्रियों ने कहा उन्हें तीन दिन से खाना ही नहीं मिला है।
रेलवे स्टेशन में श्रमिकों को दिया गए भोजन में चीटिया रेंग रही थी मामले की जानकारी लगते ही मैने जन आहार केन्द्र के संचालक से कहकर खाने के पैकेट को बदलवा दिया था।

पुलकित सिंघल, सीनियर डीसीएम बिलासपुर
ट्रेन दोपहर को 12 बजे पहुंची इस दौरान ट्रेन में यात्रियों के लिए रखे खाने को ट्रेन से ही उतर कर कुछ लोगों ने उठाया। खाने का पैकेट कुछ लोगों को मिलने की बात कहते हुए प्लेटफॉर्म में रखे पार्सल को ही उठा लिया था। खाने को लेकर यात्रियों ने हंगामा किया, जिन्हें चेतावनी देकर छोडा़ गया है।
राजकुमार बोर्झा, जीआरपी थाना प्रभारी रायपुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो