script50 फिट की गहरी खाई में गिर गया ट्रक, ड्राइवर को नहीं मिला निकलने का मौका, दर्दनाक मौत | Truck driver dies in accident in Bilaspur Chhattisgarh | Patrika News

50 फिट की गहरी खाई में गिर गया ट्रक, ड्राइवर को नहीं मिला निकलने का मौका, दर्दनाक मौत

locationबिलासपुरPublished: Jun 23, 2019 09:40:31 pm

Submitted by:

Murari Soni

कोयले से भरा था ट्रक, दबकर हुई चालक की मौत, बेलगहना चौकी अंतर्गत बंजारी घाट मेें हुई दुर्घटना

Truck driver dies in accident in Bilaspur Chhattisgarh

50 फिट की गहरी खाई में गिर गया ट्रक, ड्राइवर को नहीं मिला निकलने का मौका, दर्दनाक मौत

बिलासपुर. बेलगहना चौकी अंतर्गत बंजारी घाटी में शनिवार को कोयले से भरा ट्रेलर 52 फूट गहरी घाटी में गिर गया। दुर्घटना में कोयले के नीचे दबने से चालक की मौत हो गई(Truck driver dies in accident)। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। बेलगहना पुलिस के अनुसार मरवाही थानांतर्गत ग्राम टिकथी निवासी रामचरण चन्द्रा पिता जवाहरलाल (24 ) ट्रक चालक था।
Read more-चंद दिनों बाद थाना प्रभारी होने वाले थे रिटायर की उसके पहले आ गई मौत, ट्रक ने कुचल दिया मौके पर मौत

Truck driver dies in accident in Bilaspur Chhattisgarh
शनिवार को वह आमादांड से ट्रक सीजी 15 एसी 2177 में कोयला लोड कर रायपुर जा रहा था। रास्ते में बंजारी घाटी में ट्रक अनियंत्रित हो गया और 50 फूट गहरी घाटी में गिर गया(Truck driver dies in accident)। दुर्घटना में कोयले के नीचे दबने से चालक की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक की तलाश की।
read this-जान से बढ़कर हो गया पैसा, पहले गाड़ी से एक्सीडेंट किया फिर वसूली के लिए 16 दिनों से बना रखा है बंधक

वहीं सूचना मिलने पर परिजन भी बंजारी घाटी पहुंचे और चालक रामचरण की तलाश की। पुलिस व परिजनों ने कोयले को हटाया तो नीचे रामचरण की लाश दबी थी। शव को बाहर निकलवाले के बाद पंचानामा करने के बाद पुलिस मच्र्युरी भेजवाया। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो