डीजे में बज रहा था देशभक्ती व भाईचारे का संदेश देते गाने, फिर अचानक भाईचारा बदल गया अखाड़े
बिलासपुरPublished: Jan 27, 2023 09:24:52 pm
- डीजे की धुन में नाच रहे दो पक्षों में आगे बढ़ने की होड़, जम कर हुई दोनों पक्षो में मारपीट
- पुलिस ने हालात बिगड़ने से पहले ही किया डीजे वाहन को जब्त, आधा दर्जन से अधिक हुए गिरफ्तार


डीजे में बज रहा था देशभक्ती व भाईचारे का संदेश देते गाने, फिर अचानक भाईचारा बदल गया अखाड़े
बिलासपुर.
गणतंत्र दिवस पर डीजे की धुन पर थिरकते युवाओं की टोली क्षेत्र की जनता एयरपोर्ट मार्ग पर आगे निकलने की होड़ में आपस में लड़ पड़े। रैली में मारपीट की जानकारी लगते ही चकरभाठा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों का झगड़ा शांत कराया। चकरभाठा पुलिस ने दोनों डीजे वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है।