script7 महीने पहले सूने मकान में हुई थी ताबड़तोड़ चोरी , खरीदार और चोर दोनों निकले नाबालिग | two under age youth caught for theft of gold | Patrika News

7 महीने पहले सूने मकान में हुई थी ताबड़तोड़ चोरी , खरीदार और चोर दोनों निकले नाबालिग

locationबिलासपुरPublished: May 21, 2019 05:48:52 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

चोरी के माल समेत 2 किशोर गिरफ्तार

Police arrested bike theft accused

Police arrested bike theft accused

बिलासपुर. सरकंडा कुटीपारा में 7 महीने पूर्व सूने मकान में चोरी करने वाले 1 नाबालिग व 1 नाबालिग खरीदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों से सोने चांदी के जेवर और नकद बरामद किया गया। एएसपी कार्यालय में सोमवार को खुलासा करते हुए एएसपी ओपी शर्मा ने बताया कि सरकंडा थानांतर्गत कुटीपारा धानमंडी के पीछे रहने वाले सुमंत कुमार बाघमारे के सूने मकान में 15 अक्टूबर 2018 को चोर ने ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर , नकद व स्कूटी समेत लाखों का माल पार कर दिया था। चोर की पतासाजी कर रही सरकंडा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सिरगिट्टी में रहने वाले 14 वर्षीय एक किशोर ने कुछ महीने पूर्व सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाले 15 वर्षीय एक किशोर को सोने चांदी के जेवर बेचे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने सिरगिट्टी निवासी किशोर को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने सुमंत के घर से चोरी करना और सरकंडा निवासी साथी नाबालिग लड़के को बेचने का खुलासा किया। चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी किशोर को पुलिस ने हिरासत में लिया। आरोपियों से पुलिस ने चोरी का सोने का 1मंगलसूत्र,1 लॉकेट, 1 सोने का बाला, 1 चांदी की करधन, चांदी की बिछिया, चांदी की कटोरी, चांदी के सिक्के जब्त किया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि सुमंत के घर से चोरी की र्ग स्कूटी को उन्होंने कुछ दिनों तक चलाने के बाद पकड़े जाने के डर से ग्राम बहतराई स्थित खेत के पास जलाकर फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर जली हुई स्कूटी जब्त की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो