scriptगाड़ी की शिकायत होते ही पुलिस ने उल्टा पीड़िता के खिलाफ किया एफआईआर | ugahi ki shikayet hote hi police ne kiya fir | Patrika News

गाड़ी की शिकायत होते ही पुलिस ने उल्टा पीड़िता के खिलाफ किया एफआईआर

locationबिलासपुरPublished: Jan 16, 2020 05:18:37 pm

Submitted by:

KAMLESH RAJAK

सरकंडा थाने की महिला एसआई के खिलाफ पीड़िता ने 15 जनवरी को की थी शिकायत

FIR

FIR

बिलासपुर. सरकंडा लोधीपारा में सास ने 5 महीने पहले आग लगाकर खुदकुशी कर ली। सरकंडा थाने में पदस्थ महिला एसआई ने 3 युवकों के साथ मिलकर बहू को सास के खुदकुशी करने के लिएण् उकसाने का आरोप लगाकर जेल भेजने की धमकी दी। पीडि़़त बेवा महिला ने एसपी प्रशांत अग्रवाल से शिकायत की है। एसपी ने पीडि़ता को जांच करने का आश्वासन दिया है। जानकारी के अनुसार सरकंडा लोधीपारा निवासी ललिता कौशिक पति स्व. दिलहरण कौशिक (32 ) ने बुधवार को एसपी प्रशांत अग्रवाल से शिकायत करते हुए बताया कि वह बर्तन फैक्ट्री में मजदूरी कर अपने दो बच्चों का भरण पोषण कररही है। मई 2019 में उनके पति दिलहरण की सडक़ हादसे में मृत्यु हो गई थी। इसके वह सास बेगम बाई ,दो बच्चों का पालन पोषण कर रही थी। 4 महीने पूर्व बेगम बाई ने खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली थी। एक सप्ताह तक सिम्स में उपचार के बाद उसकी मौत हो गई थी। 10 जनवरी को सरकंडा थाने में पदस्थ महिला एसआई गायत्री सिन्हा ने अपने मोबाइल नंबर 6260015975 से पीडि़ता के मोबाइल पर कॉल कर सास की मौत के मामले में सबूत मिलान करने की बात कहकर बुलवाया था। 11 जनवरी को ललिता अपने पिता रामधुन लोधी, सीताराम और देवेन्द्र के साथ सरकंडा थाने गई थी, जहां एसआई गायत्री सिन्हा व कथित मीडिया कर्मी रविन्द्र विश्वकर्मा व उसके 2 साथियों ने ललिता पर सास को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए 14 साल के लिए जेल जाने की धमकी दी। गायत्री , रविन्द्र व अन्य 2 युवकों ने ललिता को मुख्यमंत्री के भी नहीं बचा पाने की बात कहते हुए मामले से बचने के लिए 3 लाख रुपए की मांग की। चारों ने उसे रकम की व्यवस्था कर 2 दिनों के बाद थाने आने की बात कहकर भेजा दिया। गायत्री सिन्हा ने 14 जनवरी को उसे फिर से कॉल कर पैसे की मांग की। ललिता ने उसे बताया कि उसके पिता रकम की व्यवस्था कर रहे हैं। ललिता ने एसपी को बताया कि उसकी सास की मौत के बाद पुलिस ने मर्ग व पंचनामा के समय शशि उपाध्याय और कैलाश धूरी का बयान दर्ज किया था, जिसमें प्रताडऩा जैसी कोई बात सामने नहीं आई थी। ललिता ने मामले में कार्रवाई की मांग की। एसपी प्रशांत अग्रवाल ने पीडि़ता को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया था इधर शिकायत की जानकारी मिलने पर सरकंडा पुलिस ने सितंबर 2019 में पीड़िता की सास बेगम भाई द्वारा खुदकुशी के मामले में आनन-फानन में 15 जनवरी की रात पीड़िता के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया 16 जनवरी को सुबह 5:00 बजे पीड़िता को उसके घर लोधी पारा से पुलिस ने हिरासत में लिया पीड़िता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

ट्रेंडिंग वीडियो