बिलासपुर

Unlock Chhattisgarh: अनलॉक होते ही ट्रेनों के परिचालन का सिलसिला फिर से शुरू, यहां देखें डिटेल

Unlock Chhattisgarh: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर (Second wave of coronavirus) में संक्रमण दर कम होने और अनलॉक (Unlock) होने के बाद रेल यात्रियों की मांगे बढ़ने लगी है। रेलवे प्रशासन ने मांग के अनुरूप ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया है।

बिलासपुरJun 19, 2021 / 11:43 am

Ashish Gupta

अनलॉक होते ही ट्रेनों के परिचालन का सिलसिला फिर से शुरू, यहां देखें डिटेल

बिलासपुर. Unlock Chhattisgarh: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर (Second wave of coronavirus) में संक्रमण दर कम होने और अनलॉक (Unlock) होने के बाद रेल यात्रियों की मांगे बढ़ने लगी है। रेलवे प्रशासन ने मांग के अनुरूप ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया है। पिछले सप्ताह भर में रेलवे ने करीब आधा दर्जन नई ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। आने वाले कुछ दिनों में मांग के अनुसार रेलवे प्रशासन ट्रेनों के परिचालन पर निर्णय लेगा।

1 जुलाई से चलेगी बिलासपुर-पुणे-बिलासपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
रेलवे प्रशासन द्वारा बिलासपुर-पुणे-बिलासपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारम्भ किया जा रहा है । 08229 बिलासपुर-पुणे 1 जुलाई से प्रत्येक गुरुवार को और 08230 पुणे-बिलासपुर 2 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार को आगामी सूचना तक चलेगी।

यह भी पढ़ें: Corona को मात दे चुके बच्चे रहें अलर्ट, ठीक हो चुके बच्चों में मंडरा रहा एमआईएस-सी का खतरा!

27 जून से चलेगी बिलासपुर-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल
08231 बिलासपुर-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल 27 जून से प्रत्येक रविवार को और 08232 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-बिलासपुर 28 जून से प्रत्येक सोमवार को आगामी सूचना तक चलेगी। दोपहर 2.30 बजे यह ट्रेन बिलासपुर पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन में विभिन्न श्रेणी के कुल 21 कोच होंगे।

4 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार
इन सभी ट्रेनों में कोविड -19 के सभी नियमों का पालन करना जरूरी है एवं इन ट्रेनों में कनफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। 08237 कोरबा अमृ़तसर स्पेशन ट्रेन 29 दिसंबर 2021 तक चलेगी। 08238 अमृतसर बिलासपुर स्पेशन ट्रेन 31 दिसंबर तक चलेगी। 08215 दुर्ग उधमपुर स्पेशल ट्रेन 29 दिसंबर तक चलेगी। 08216 उधमपुर दुर्ग स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर तक चलेगी। 02893 बिलासपुर पटना स्पेशल ट्रेन 24 दिसंबर तक चलेगी। 02894 पटना बिलासपुर स्पेशल ट्रेन 26 दिसंबर तक चलेगी। 02883 दुर्ग निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर तक चलेगी और 02884 निजामुद्दीन दुर्ग स्पेशल ट्रेन 31 दिसंबर तक चलेगी।

यह भी पढ़ें: बड़ी राहत: कोरोना की दूसरी लहर काबू में लेकिन सावधानी जरूरी, रखें इन तीन बातों का ध्यान

28 जून से चलेगी बिलासपुर-एर्नाकुलम -बिलासपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
08227 / 08228 बिलासपुर – एर्नाकुलम-बिलासपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से प्रत्येक सोमवार को 08227 बिलासपुर – एर्नाकुलम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 जून से और विपरीत दिशा में एर्णाकुलम से प्रत्येक बुधवार को 08228 एर्नाकुलम-बिलासपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30 जून चलेगी।

एसईसीआर के सीपीआरओ साकेत रंजन ने कहा, अनलॉक होने के बाद जिन रूटों पर ट्रेनों के परिचालन की मांग होती है वहां ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है। वर्तमान में मांग के अनुरूप ट्रेनों को चलाया जा रहा है। आने वाले समय में कई रूटों पर बंद की गई ट्रेनों का परिचालन भी शुरू कर दिया जाएगा।

Home / Bilaspur / Unlock Chhattisgarh: अनलॉक होते ही ट्रेनों के परिचालन का सिलसिला फिर से शुरू, यहां देखें डिटेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.