अपने ज्ञान व अनुभव का उपयोग प्रकरणों के निराकरण में करें : चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी
बिलासपुरPublished: Jan 10, 2023 02:07:36 pm
सुप्रीम कोर्ट द्वारा मॉनिटरिंग एण्ड कौंसिलेशन प्रोजेक्ट कमेटी का गठन कर वर्ष 2015 में प्रथम मीडिएशन ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया। इसके बहुत अच्छे परिणाम देखने में आए। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट द्वारा मीडिएशन रूल्स 2015 भी तैयार किया गया है।


मीडिएशन ट्रेनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी
बिलासपुर. न्यायालयों में बढ़ते प्रकरणों की संख्या को देखते हुए ही मीडिएशन के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण के लिए यह तंत्र तैयार किया गया है। इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। विशिष्ट अतिथि जस्टिस संजय अग्रवाल ने कहा कि पक्षकारों के मध्य लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु एक ऐसा सिस्टम तैयार किया जाए जिसमें पक्षकारों के बीच आसानी से समझौता कर उसका निराकरण किया जा सके। इस हेतु दो पक्षों के मध्य सुलह कराने हेतु मीडिएटर की आवश्यकता होगी। प्रशिक्षित मीडिएटरों के द्वारा पक्षकारों के मध्य विवादों को समझकर उनका विश्लेषण कर आपसी समझाइश से प्रकरणों के निराकरण किये जाने का प्रयास किया जाता है। इसलिए मीडिएटर को समुचित प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक है।