scriptबिलासपुर समेत पूरे क्षेत्र में सब्जियों की आपूर्ति पर संकट की आशंका | vegitable crisis in bilaspur area | Patrika News

बिलासपुर समेत पूरे क्षेत्र में सब्जियों की आपूर्ति पर संकट की आशंका

locationबिलासपुरPublished: Mar 24, 2020 03:19:28 pm

Submitted by:

RAJEEV DWIVEDI

सब्जी मंडी के व्यापारियों ने बुलाई अहम बैठक

Corona's effect - egg and vegetable trade is tardyकोरोना का असर-अण्डे और सब्जी का व्यापार हुआ मंदा

Corona’s effect – egg and vegetable trade is tardyकोरोना का असर-अण्डे और सब्जी का व्यापार हुआ मंदा

बिलासपुर। सब्जी मंडी के तमाम व्यापारी आज थोड़ी ही देर बाद दोपहर को एक बजे मंडी की प्रस्तावित बैठक में व्यापार करने में आ रही दिक्कतों पर चर्चा करेंगे।* दरअसल, समूचे छत्तीसगढ़ की तरह बिलासपुर में भी *कोरोना वायरस*” से बचाव के लिए धारा 144 समेत अनेक तरह की पाबंदियां लगाई गई है। जिसका उद्देश्य बिलासपुर के लोगों को घरों के भीतर रखकर *कोरोना संक्रमण* को हर हाल में फैलने से रोकना है। इन स्थितियों में पुलिस के द्वारा सड़कों पर व्यर्थ की आवाजाही बलपूर्वक रोकने की कार्यवाही की चपेट में सब्जी वाले भी आ रहे हैं। सब्जी मंडी से जुड़े छोटे बड़े व्यापारियों का प्रयास किया है कि बिलासपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में आम जनता को सब्जी की आपूर्ति जहां तक हो सके यथावत बनी रहे। लेकिन इसमें कई तरह की दिक्कतें हो रही हैं। सबसे बड़ी दिक्कत सब्जी मंडी तक सब्जियां लेकर आने वाली मोटर गाड़ियों और वहां से सब्जी लेकर बाहर बाजारों की ओर जाने वाली गाड़ियों के संचालन को लेकर हो रही है। इन पर चर्चा करने के लिए ही आज दोपहर को 1 बजे सब्जी मंडी के सभी व्यापारी एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। इसमें प्रशासन से सब्जी व्यवसाय और सब्जी की आपूर्ति में सहयोग की अपेक्षा की जाएगी।और ऐसा ना होने पर सारी चीजें सामान्य होने तक सब्जी मंडी को बंद रखने का निर्णय लिया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो बिलासपुर शहर समेत पूरे क्षेत्र में सब्जियों का अकाल शुरू हो सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो