बिलासपुर

तापमान के साथ बढ़ रहीं मरीजों की कतारें, घर में चैन न बाहर, निचौड़ रही गर्मी

गर्मी से आग की भट्ठी बन गया ये शहर, शनिवार को 45 पर पहुंच गया पारा

बिलासपुरMay 25, 2019 / 07:50 pm

Murari Soni

तापमान के साथ बढ़ रहीं मरीजों की कतारें, घर में चैन न बाहर, निचौड़ रही गर्मी

बिलासपुर. भीषण गर्मी शरीर पर गहरा प्रभाव डाल रही है। आंख, गला इंफैक्शन, पेट की समस्या, उल्टी-दस्त जैसे मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सरकारी और प्राइवेट क्लिनिकों में मरीजों की लाइनें लगी हुई हैं। डॉक्टरों की माने तो इस बेरहम मौसम में वायरल बीमारियों से बचने के लिए लोगों को बेहद सजग रहने की आवश्यकता है।

जिला अस्पताल की ओपीडी हुई दोगुनी:
दो माह पहले जिला अस्पताल की प्रतिदिन की जो ओपीडी 350 के आसपास होती थी आज 650 से 700 तक पहुंच रही है। यहां प्रतिदिन करीब 50 मरीज आंखों के, 150 जनरल, 150 से 180 पैथोलॉजी जांच सहित अन्य मरीज पहुंच रहे हैं। इसके अलावा सिम्स में प्रतिदिन 1 हजार के ऊपर ओपीडी हो रही है।

ये समस्याएं आ रहीं सामने:
बढ़ती गर्मी से आंखों में जलन, लालिमा आने, पानी की कमी से डीहाईड्रेशन, लू, वायरल फीवर, पाचन समस्या से मुंह में छाले, पेट की खराबी, स्किन इंफैक्शन, बीपी लो जैसी कई समस्याएं हो रहीं हैं। लोग बेहाल हैं और इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।

गर्मी से लू और डीहाईड्रेशन सहित कई प्रकार की समस्याएं हो सकतीं हैं। मरीजों की संख्या बढ़ी है, लोग सावधानी बरतें। खूब पानी पिएं और सीधी धूप से बचें, घर से बाहर निकलते समय शरीर को ढक कर चलें और घरेलू पेय का इस्तेमाल करें।
डॉक्टर पंकज टेम्भूनीकर
मेडीसिन विभाग सिम्स

Hindi News / Bilaspur / तापमान के साथ बढ़ रहीं मरीजों की कतारें, घर में चैन न बाहर, निचौड़ रही गर्मी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.